देखें: राम रहीम के स्टिंग से जुड़ा वह वीडियो जो ‘गायब’ हो गया था
बलात्कार के जिस मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी क़रार दिया गया है, 2007 में उसे लेकर एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया था. द वायर से बातचीत में स्टिंग से जुड़े पत्रकार अनुराग त्रिपाठी ने इंडिया टीवी के वेबसाइट से वीडियो के गायब होने की बात कही थी. देखे वीडियो के एक हिस्से समेत अन्य अपडेट.