कोविड-19: देश में संक्रमण के 41,506 नए मामले सामने आए, 895 की जान गई

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 3,08,37,222 हो गई है, वहीं अब तक कुल 4,08,040 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. विश्वभर में कोविड संक्रमण के कुल मामले 18.64 करोड़ से ज़्यादा हैं और 40.25 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.

//
(फोटो: पीटीआई)

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 3,08,37,222 हो गई है, वहीं अब तक कुल 4,08,040 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. विश्वभर में कोविड संक्रमण के कुल मामले 18.64 करोड़ से ज़्यादा हैं और 40.25 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.

(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में एक दिन में 41,506 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 की चपेट में आ चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,08,37,222 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,54,118 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक 895 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,08,040 हो गई है.

सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.47 प्रतिशत है और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.20 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मामलों में 915 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है.

मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के लिए 18,43,500 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या 43,08,85,470 हो गई है जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.25 प्रतिशत है. लगातार 20वें दिन यह तीन प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम होकर 2.32 प्रतिशत रह गई है.

आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 2,99,75,064 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 37.60 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

कोविड-19 से मरने वाले 895 नये मरीजों में से सर्वाधिक 494 महाराष्ट्र से और 109 केरल से हैं.

देश में इस बीमारी से अब तक कुल 4,08,040 मरीजों की मौत हुई है जिनमें 1,25,528 मरीज महाराष्ट्र के, कर्नाटक के 35,779, तमिलनाडु के 33,371, दिल्ली के 25,012, उत्तर प्रदेश के 22,693, पश्चिम बंगाल के 17,903 और पंजाब के 16,177 मरीज शामिल हैं.

मंत्रालय का कहना है कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई है.

मई रहा अब तक का सबसे घातक महीना

भारत में अकेले मई में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के 88.82 से अधिक मामले सामने आए, जो देश में अब तक संक्रमित 2.8 करोड़ से अधिक लोगों का 31.67 फीसदी है. इस तरह यह इस महामारी के दौरान सबसे खराब और घातक महीना रहा.

मई में इस बीमारी के चलते 117,247 लोगों की जान भी गई, जो अब तक इस संक्रमण से हुई 3.30 लाख से अधिक मौतों का करीब 35.63 प्रतिशत है.

सात मई को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 414,188 मामले सामने आए थे और 19 मई को सबसे अधिक 4,529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई.

रोजाना नये मामले 17 मई से तीन लाख से नीचे रहे और देश में पिछले चार दिनों से प्रतिदिन दो लाख से कम मामले सामने आ रहे हैं. देश में 10 मई को सर्वाधिक 3,745,237 मरीज उपचाररत थे.

वायरस के मामले और मौतें

जुलाई महीने की बात करें तो बीते दस जुलाई को 42,766, नौ जुलाई को 43,393, आठ जुलाई को 45,892, सात जुलाई को 43,733, छह जुलाई को 34,703, पांच जुलाई को 39,796, चार जुलाई को 43,071, तीन जुलाई को 44,111, दो जुलाई को 46,617 और एक जुलाई को संक्रमण के 48,786 नए मामले सामने आए थे.

इसी महीने 24 घंटे के दौरान जान गंवाने वालों की बात करें तो बीते दस जुलाई को 1,206, नौ जुलाई को 911, आठ जुलाई को 817, सात जुलाई को 930, छह जुलाई को 553, पांच जुलाई को 723, चार जुलाई को 955, तीन जुलाई को 738, दो जुलाई को 853 और एक जुलाई को 1,005 लोगों की मौत हुई थी.

जून महीने में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक मामले तीन जून को 134,154 आए थे और इस अवधि में मौत के सर्वाधिक 6,148 मामले (बिहार द्वारा आंकड़ों में संशोधन किए जाने के बाद) 10 जून को सामने आए थे.

अप्रैल महीने में बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 386,452 नए मामले 30 तरीख को दर्ज किए गए थे, जबकि सबसे अधिक 3,645 लोगों की मौत 29 तारीख को हुई थी.

मार्च में 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 68,020 मामले 29 मार्च को सामने आए थे और महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या 31 मार्च को दर्ज की गई. इस दिन 354 लोगों की मौत हुई थी, जो साल 2021 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) का सर्वाधिक आंकड़ा है.

फरवरी माह में 24 घंटे में संक्रमण के सर्वाधिक 16,738 मामले 25 फरवरी को सामने आए थे और इस महीने सर्वाधिक 138 लोगों की मौतें भी इसी तारीख में दर्ज है.

जनवरी में 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 20,346 मामले बीते सात जनवरी को दर्ज किए गए थे. वहीं इस अवधि में सबसे अधिक 264 लोगों की मौत छह जनवरी को हुई थी.

पिछले साल छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह पिछले साल 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

दुनियाभर में मामले 18.64 करोड़ से ज़्यादा, 40.25 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,64,63,245हो गए हैं और अब तक 40,25,037 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में महामारी से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 3,38,47,784 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 6,07,132 हो चुकी है.

संक्रमण से दूसरा प्रभावित देश भारत है. भारत के बाद तीसरे संक्रमण प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 1.90,69,003 मामले मिले हैं और 5,32,893 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद चौथे सर्वाधिक प्रभावित देश फ्रांस में संक्रमण के 58,70,463 मामले आए हैं और 1,11,511 लोगों ने जान गंवा दी है. फ्रांस के बाद पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश रूस में संक्रमण के 56,88,807 मामले आए हैं, जबकि 1,39,896 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

रूस के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश तुर्की में संक्रमण के 54,65,094 के नए मामले दर्ज हुए हैं और 50,096 लोग जान गंवा चुके हैं.

रूस बाद सातवें सर्वाधिक प्रभावित देश ब्रिटेन में संक्रमण के 51,07,786 मामले सामने आए हैं और 1,28,665 मौतें हुई हैं. ब्रिटेन के बाद 8वें सर्वाधिक प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 46,39,098 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 98,501 मौतें हुई हैं.

अर्जेंटीना के बाद 9वें सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में संक्रमण के 44,71,622  मामले सामने आए हैं और 1,11,731 मौतें हुई हैं. कोलंबिया के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश इटली में संक्रमण के 42,69,885 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि यह महामारी 1,27,768 लोगों की जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq