मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित ऑक्सफोर्ड कॉलेज का मामला. बीते रविवार को हिरासत में लिए जाने के दो दिन बाद मंगलवार को 50-50 रुपये के निजी मुचलके पर इन्हें रिहा कर दिया गया. बजरंग दल ने कॉलेज पर आरोप लगाया है कि युवतियों को इकट्ठा कर ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा दिया गया और आयोजन की शुद्धता को विकृत किया गया. वहीं प्रदेश के रतलाम ज़िले में विश्व हिंदू परिषद ने गरबा पंडालों में ग़ैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले पोस्टर लगाए हैं.
इंदौर/रतलाम: मध्य प्रदेश के इंदौर में ‘सार्वजनिक शांति भंग होने की आशंका’ में एक निजी कॉलेज के गरबा कार्यक्रम से गिरफ्तार चार युवकों को सोमवार को प्रशासन ने जेल भेज दिया था. इन्हें 10 अक्टूबर की रात में हिरासत में लिया गया था और दो दिन बाद मंगलवार को 50-50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर इन्हें रिहा कर दिया गया.
गरबा कार्यक्रम में तय संख्या से ज्यादा लोगों को जुटाने के आरोप में कॉलेज प्रबंधन के एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
चश्मदीदों ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार (10 अक्टूबर) देर रात इस गरबा कार्यक्रम में पहुंचकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने वहां से वर्ग विशेष के चार युवकों को हिरासत में ले लिया था. बजरंग दल ने लव जिहाद का भी आरोप लगाया था.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मामला इंदौर के ऑक्सफोर्ड कॉलेज का है. हिरासत में लिए गए 20 से 25 साल की उम्र के इन युवकों में से दो- अदनान शाह और अब्दुल कादिर, इसी कॉलेज के छात्र हैं, जबकि मोहम्मद उमर और सैयद साकिब उनके दोस्त हैं.
युवकों के परिजनों ने इनकी गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इनमें से दो लोग इसी कॉलेज के छात्र थे और स्वयंसेवकों के रूप में गरबा कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभाल रहे थे.
प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) पराग जैन ने अदनान शाह, मोहम्मद उमर, अब्दुल कादिर और सैयद साकिब को 50,000-50,000 रुपये के मुचलके पर जेल से रिहा करने का आदेश दिया.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक (इंदौर पश्चिम) महेशचंद जैन ने कहा कि चारों के खिलाफ कार्रवाई ‘अनुचित’ थी और उन्होंने उन्हें हिरासत में लेने के खिलाफ सिफारिश की थी.
पराग जैन ने बताया कि वर्ग चार युवकों को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 151 (संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने के लिए की जाने वाली एहतियातन गिरफ्तारी) के तहत गांधी नगर क्षेत्र में एक निजी कॉलेज के परिसर में रविवार रात आयोजित गरबा कार्यक्रम से पकड़ा गया था.
उन्होंने बताया कि चारों पर पुलिस रिपोर्ट के आधार पर ‘सार्वजनिक उपद्रव’ के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्हें जेल भेज दिया गया, क्योंकि परिवार जमानत बांड पेश करने में विफल रहे, उनमें से एक के चाचा ने कहा कि उन्हें इस मामले में अंधेरे में रखा गया था.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रशांत चौबे ने कहा कि गरबा कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों के साथ मुस्लिम युवकों के विवाद की स्थिति बनने पर उन्हें सीआरपीसी की धारा 151 के तहत एहतियातन गिरफ्तार किया गया था.
बजरंग दल के स्थानीय संयोजक तरुण देवड़ा ने गांधी नगर पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि प्रशासन ने संबंधित निजी कॉलेज को गरबा कार्यक्रम में केवल 800 छात्र-छात्राओं को बुलाने की अनुमति दी थी, लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने इसे वाणिज्यिक आयोजन में तब्दील करते हुए टिकट बेचे और इसमें 2,000 से 3,000 लोगों को बुला लिया.
देवड़ा ने अपनी शिकायत में इस बात पर आपत्ति जताई कि कॉलेज के गरबा कार्यक्रम में एक वर्ग विशेष के युवक कथित रूप से बड़ी तादाद में शामिल हुए थे.
बजरंग दल ने कॉलेज पर यह भी आरोप लगाया कि युवतियों को इकट्ठा कर ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा दिया गया और आयोजन की शुद्धता को विकृत किया गया. घटना की तस्वीरें और वीडियो होने का दावा करते हुए बजरंग दल ने जांच के साथ-साथ आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
अधिकारियों ने बताया कि बजरंग दल पदाधिकारी की शिकायत पर कॉलेज प्रबंधन के अक्षय तिवारी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188 (किसी सरकारी अधिकारी का आदेश नहीं मानना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है.
मुस्लिम युवकों के परिजन मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसडीएम अदालत में जमानत की औपचारिकताएं पूरी कीं.
इनमें शामिल अब्दुल हमीद शाह ने बताया, ‘जिस कॉलेज के गरबा कार्यक्रम से मेरे बेटे अदनान शाह को रविवार रात हिरासत में लिया गया, वह इसी कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है. वह एक स्वयंसेवक के तौर पर गरबा कार्यक्रम में प्रकाश व ध्वनि की व्यवस्थाएं संभाल रहा था.’
उन्होंने अदनान शाह का कॉलेज की ओर से जारी विद्यार्थी परिचय पत्र और गरबा कार्यक्रम का पास दिखाते हुए कहा, ‘मैं पुलिस और प्रशासन से पूछना चाहता हूं कि आखिर किस आधार पर मेरे बेटे को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया? हमें लगता है कि राजनीतिक दबाव के कारण ऐसा किया गया.’
गिरफ्तार युवकों में शामिल अब्दुल कादिर के बड़े भाई अब्दुल अलीम ने बताया, ‘मेरा छोटा भाई गरबा कार्यक्रम आयोजित करने वाले कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष में पढ़ता है. वह कॉलेज की ओर से गरबा कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभाल रहा था.’
कॉलेज में बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र हबीब नूर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘कादिर ने उन्हें यह बताने की कोशिश की कि वह कॉलेज का छात्र हैं, लेकिन वे उन्हें खींचकर ले गए. जब कादिर ने अदनान शाह को गवाही देने के लिए बुलाया कि वह उनके साथ पढ़ता है, तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अदनान को भी पकड़ लिया. ये लोग उन्हें पकड़कर मैदान के बाहर पुलिस वैन के पास ले गए.’
अदनान के चाचा साजिद शाह ने कहा कि उन्हें रविवार रात 11:30 बजे उनके भतीजे को हिरासत में लिए जाने के बारे में पता चला. गरबा हो या गणतंत्र दिवस, वे कॉलेज के सभी समारोहों में भाग लेते हैं. उन्हें किस बात की सजा दी जा रही है.
शाह ने दावा किया कि वे रविवार की पूरी रात पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर पाने में असमर्थ रहे. शाह ने कहा, सोमवार की सुबह पुलिस ने हमें आश्वासन दिया कि चारों को रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन उन्हें एसडीएम के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें जमानत देने के बजाय हमारी जानकारी के बिना जेल भेज दिया.
इस बीच प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल खान सूरी ने वर्ग विशेष के चार युवकों को गरबा कार्यक्रम से गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, ‘क्या सूबे में भाजपा के राज में अलग-अलग धर्मों के लोग एक-दूसरे के त्योहारों में शामिल भी नहीं हो सकते? पुलिस और प्रशासन को संविधान का पालन करना चाहिए.’
हद हो गई है @ChouhanShivraj साहब अब किसी शैक्षणिक संस्थान के कार्यक्रम में भी छात्रों के बीच में हिंदू-मुसलमान किया जा रहा है, गैर हिंदू बच्चे अगर गरबा करते हैं तो जेल में डाल दिए जाएंगे l क्या मध्य प्रदेश मैं भारत का संविधान लागू नहीं है???@DGP_MP आपकी इंदौर पुलिस चाहती क्या है pic.twitter.com/xZlz42wrYF
— Dr Aminul khan Suri (@SuriAminul) October 11, 2021
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हद हो गई है शिवराज सिंह साहब अब किसी शैक्षणिक संस्थान के कार्यक्रम में भी छात्रों के बीच में हिंदू-मुसलमान किया जा रहा है, गैर हिंदू बच्चे अगर गरबा करते हैं तो जेल में डाल दिए जाएंगे. क्या मध्य प्रदेश मैं भारत का संविधान लागू नहीं है? आपकी इंदौर पुलिस चाहती क्या है?’
वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार द्वारा कोविड-19 दिशानिर्देशों के नाम पर दुर्गा भक्तों को परेशान किया जा रहा है.
ये कैसी धर्म प्रेमी शिवराज सरकार…?
एक तरफ़ भाजपा के नेतागण कोरोना गाइडलाइन का रोज़ खुलेआम मज़ाक़ उड़ा रहे है और वही दूसरी तरफ़ नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रदेश में माँ दुर्गा के भक्तों को कोरोना गाइडलाइन के नाम पर परेशान किया जा रहा है , उन पर प्रकरण लादे जा रहे है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 11, 2021
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘ये कैसी धर्म प्रेमी शिवराज सरकार? एक तरफ भाजपा के नेतागण कोरोना गाइडलाइन का रोज खुलेआम मजाक उड़ा रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रदेश में मां दुर्गा के भक्तों को कोरोना गाइडलाइन के नाम पर परेशान किया जा रहा है, उन पर प्रकरण लादे जा रहे है.’
रतलाम में गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले पोस्टर लगाए
इधर मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने नवरात्रि उत्सव के दौरान देवी की आराधना के लिए गरबा नृत्य आयोजित करने वाले पंडालों में ‘गैर-हिंदुओं’ के प्रवेश पर प्रतिबंध वाले पोस्टर लगाए हैं.
संगठन के एक पदाधिकारी ने सोमवार को कहा कि पिछले साल की विवादास्पद घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचने के लिए इस साल यह किया गया है.
विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि उसने 56 पंडालों में गैर-हिंदुओं का प्रवेश निषिद्ध बताने वाले पोस्टर लगाए हैं.
मध्य प्रदेश के रतलाम में गरबा पंडालों में नये नियम, धर्म के आधार पर सरेआम बँटवारा, पुलिस का कहना है शिकायत होगी तो कारवाई करेंगे. @ABPNews @drnarottammisra @ChouhanShivraj #Garba pic.twitter.com/l4qbcyn2ut
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) October 11, 2021
रतलाम के विहिप के धर्म प्रचार विभाग के जिला सचिव चंदन शर्मा ने आरोप लगाया कि गैर-हिंदू पुरुष गरबा पंडालों, जहां देवी की आराधना में गरबा नृत्य होता है, में प्रवेश करके आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त होते हैं.
उन्होंने कहा, ‘गैर हिंदू युवाओं के प्रवेश ने पिछले साल कई जगहों पर विवादों को जन्म दिया था. इस बार इस तरह के पोस्टर लगाकर गैर-हिंदू लोगों से कहा जा रहा है कि वे गरबा पंडालों में प्रवेश न करें ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
शर्मा ने दावा किया कि विहिप कार्यकर्ता उत्सव आयोजन समितियों की सहमति से ऐसे पोस्टर लगा रहे हैं.
रतलाम अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) अभिषेक गहलोत ने कहा कि प्रशासन को इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा, ‘किसी भी शिकायत पर प्रशासन इस मामले में ध्यान देगा.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)