बसपा के इस दागी विधायक पर क्यों मेहरबान है मोदी सरकार?
उत्तर पूर्वी राज्यों में काम का कोई अनुभव न होने के बावजूद उत्तर प्रदेश के रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की कंपनी को नगालैंड के वोखा-मैरापानी रोड बनाने का ठेका दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की कंपनी को नगालैंड के वोखा-मैरापानी रोड बनाने का ठेका दिया गया. यह रास्ता नगालैंड के इस हिस्से को पूरे देश से जोड़ने का एकमात्र ज़रिया है. सड़क निर्माण न शुरू हो पाने से स्थानीय जनता में काफ़ी रोष है. वहीं केंद्र सरकार द्वारा उत्तर पूर्वी राज्यों में काम का कोई अनुभव न होने पर कंपनी को ठेका देने के फैसले पर भी सवाल उठ रहे हैं.