विश्व में संक्रमण के कुल मामले 26 करोड़ के पार, मृतक संख्या 51.82 लाख से अधिक हुई

भारत में बीते एक दिन में कोरोना वायरस के 10,549 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,45,55,431 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 488 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 4,67,468 पहुंच गया है.

//
Women wearing protective face mask commute in a suburban train after authorities resumed the train services for women passengers during non-peak hours, amidst the coronavirus disease outbreak, in Mumbai, India, October 21, 2020. Credit: Reuters

भारत में बीते एक दिन में कोरोना वायरस के 10,549 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,45,55,431 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 488 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 4,67,468 पहुंच गया है.

(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,549 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,45,55,431 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1,10,133 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 488 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,67,468 हो गई.

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 26,00,92,264 हो गए हैं और अब तक 51,82,569 लोगों की जान जा चुकी है.

भारत में लगातार 49 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 152 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं.

उपचाराधीन मरीजों की संख्या हालांकि बढ़कर 1,10,133 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.32 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 193 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.33 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.89 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 53 दिन से दो प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 0.89 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 63 दिन से दो प्रतिशत से कम है.

अभी तक कुल 3,39,77,830 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 120.27 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 488 लोगों की मौत हुई, उनमें से 384 केरल के और महाराष्ट्र के 50 लोग थे.

केरल सरकार ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में मौत के 384 मामलों में से 56 पिछले कुछ दिनों में सामने आए. वहीं, मौत के 328 मामलों को केंद्र तथा उच्चतम न्यायालय के नए दिशा-निर्देशों के आधार पर कोविड-19 से मौत के मामलों में जोड़ा गया है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 4,67,468 लोगों की मौत हुई है, जिनमें महाराष्ट्र के 1,40,857, केरल के 38,737, कर्नाटक के 38,187, तमिलनाडु के 36,432, दिल्ली के 25,095, उत्तर प्रदेश के 22,909 और पश्चिम बंगाल के 19,430 लोग थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (5 सितंबर 2020) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख (16 सितंबर 2020) की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख (28 सितंबर 2020 को) होने में 12 दिन लगे थे. इसे 60 से 70 लाख (11 अक्टूबर 2020) होने में 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख (29 अक्टूबर को 2020) होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख (20 नवंबर 2020 को) होने में 13 दिन लगे. 90 लाख से एक करोड़ (19 दिसंबर 2020 को) होने में 29 दिन लगे थे.

इसके 107 दिन बाद यानी पांच अप्रैल को मामले सवा करोड़ से अधिक हो गए, लेकिन संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ से अधिक होने में महज 15 दिन (19 अप्रैल को) का वक्त लगा और फिर सिर्फ 15 दिनों बाद चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए आंकड़ा 1.5 करोड़ से दो करोड़ के पार चला गया. चार मई के बाद करीब 50 दिनों में 23 जून को संक्रमण के मामले तीन करोड़ से पार चले गए थे.

मई रहा अब तक का सबसे घातक महीना

भारत में अकेले मई में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के 92,87,158 से अधिक मामले सामने आए थे, जो एक महीने में दर्ज किए गए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. इस तरह यह महीना इस महामारी के दौरान सबसे खराब और घातक महीना रहा था.

सात मई को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 4,14,188 मामले सामने आए थे और 19 मई को सबसे अधिक 4,529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.

रोजाना नए मामले 17 मई से 24 मई तक तीन लाख से नीचे रहे और फिर 25 मई से 31 मई तक दो लाख से नीचे रहे थे. देश में 10 मई को सर्वाधिक 3,745,237 मरीज उपचाररत थे.

वायरस के मामले और मौतें

नवंबर महीने में बीते एक दिन या 24 घंटे के दौरान सामने आए संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो 25 नवंबर को 9,119, 24 नवंबर को 9,283, 23 नवंबर को 7,579, 22 नवंबर को 8,488, 21 नवंबर को 10,488, 20 नवंबर को 10,302, 19 नवंबर को 11,106, 18 नवंबर को 11,919, 17 नवंबर को 10,197, 16 नवंबर को 8,865, 15 नवंबर को 10,229, 14 नवंबर को 11,271, 13 नवंबर को 11,850, 12 नवंबर को 12,516, 11 नवंबर को 13,091, 10 नवंबर को 11,466, नौ नवंबर को 10,126,आठ नवंबर को 11,451, सात नवंबर को 10,853, छह नवंबर को 10,929, पांच नवंबर को 12,729, चार नवंबर को 12,885, तीन नवंबर को 11,903, दो नवंबर को 10,423 और एक नवंबर को 12,514 नए मामले आए थे.

इसी तरह 24 घंटे में जान गंवाने वाले लोगों की बात करें तो बीते 25 नवंबर को 396, 24 नवंबर को 437, 23 नवंबर को 236, 22 नवंबर को 249, 21 नवंबर को 313, 20 नवंबर को 267, 19 नवंबर को 459, 18 नवंबर को 470, 17 नवंबर को 301, 16 नवंबर को 197, 15 नवंबर को 125, 14 नवंबर को 285, 13 नवंबर को 555, 12 नवंबर को 501, नवंबर को 340, 10 नवंबर को 460, नौ नवंबर को 332, आठ नवंबर को 266, सात नवंबर को 526, छह नवंबर को 392, पांच नवंबर को 221, चार नवंबर को 461, तीन नवंबर को 311, दो नवंबर को 433 और एक नवंबर 251 लोगों की मौत हुई थी.

अक्टूबर महीने में बीते एक दिन या 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 26,727 नए मामले एक अक्टूबर को और केरल में आंकड़ों के पुन:मिलान के बाद सर्वाधिक 805 लोगों की मौत 29 अक्टूबर को हुई थी.

सितंबर महीने में बीते एक दिन या 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 47,092 मामले दो सितंबर को सामने आए, जबकि दो सितंबर को ही सर्वाधिक 509 लोगों की जान गई थी.

अगस्त महीने में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 46,759 मामले 28 अगस्त को दर्ज किए गए और इस अवधि में सर्वाधिक 648 लोगों की मौत 25 अगस्त को दर्ज की गई थी.

जुलाई महीने में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 48,786 मामले एक जुलाई को सामने आए और एक दिन में मौत के सर्वाधिक 3,998 मामले (महाराष्ट्र द्वारा आंकड़ों में संशोधन किए जाने के बाद) 21 जुलाई को दर्ज किए गए थे.

जून महीने में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक मामले तीन जून को 1,34,154 आए थे और इस अवधि में मौत के सर्वाधिक 6,148 मामले (बिहार द्वारा आंकड़ों में संशोधन किए जाने के बाद) 10 जून को सामने आए थे.

अप्रैल महीने में बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 3,86,452 नए मामले 30 तरीख को दर्ज किए गए थे, जबकि सबसे अधिक 3,645 लोगों की मौत 29 तारीख को हुई थी.

मार्च में 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 68,020 मामले 29 मार्च को सामने आए थे और महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या 31 मार्च को दर्ज की गई. इस दिन 354 लोगों की मौत हुई थी, जो साल 2021 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) का सर्वाधिक आंकड़ा है.

फरवरी माह में 24 घंटे में संक्रमण के सर्वाधिक 16,738 मामले 25 फरवरी को सामने आए थे और इस महीने सर्वाधिक 138 लोगों की मौतें भी इसी तारीख में दर्ज है.

जनवरी में 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 20,346 मामले बीते सात जनवरी को दर्ज किए गए थे. वहीं इस अवधि में सबसे अधिक 264 लोगों की मौत छह जनवरी को हुई थी.

पिछले साल छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह पिछले साल 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50