एसएसबी स्थापना दिवस परेड से बतौर मुख्य अतिथि हटाए गए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा: रिपोर्ट

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में सशस्त्र सीमा बल के 58वें स्थापना दिवस परेड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के मुख्य अतिथि थे. अब उनकी जगह उनके सहयोगी गृह राज्य मंत्री नीसिथ प्रमाणिक को मुख्य अतिथि बनाया गया. लखीमपुर हिंसा के दौरान किसानों की मौत के मामले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा आरोपी हैं.

अजय मिश्रा. (फोटो: पीटीआई)

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में सशस्त्र सीमा बल के 58वें स्थापना दिवस परेड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के मुख्य अतिथि थे. अब उनकी जगह उनके सहयोगी गृह राज्य मंत्री नीसिथ प्रमाणिक को मुख्य अतिथि बनाया गया. लखीमपुर हिंसा के दौरान किसानों की मौत के मामले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा आरोपी हैं.

अजय मिश्रा. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के स्थापना दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि बुलाए गए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ को सोमवार को आखिरी समय पर हटा दिया गया.

उनकी जगह पर उनके सहयोगी गृह राज्य मंत्री नीसिथ प्रमाणिक को मुख्य अतिथि बनाया गया है.

मालूम हो कि तीन अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की गाड़ी से कुचल कर हत्या करने के मामले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी हैं. लखीमपुर खीरी में हुई इस हिंसा में चार किसानों समेत कुल आठ लोगों की मौत हुई थी.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए किसानों में से एक के बेटे- नछतर सिंह एसएसबी में तैनात हैं, जो नेपाल और भूटान की सीमाओं की रक्षा करता है.

इससे पहले बेटे को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा द्वारा एक पत्रकार से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया था.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें केंद्रीय मंत्री लखीमपुर मामले में एसआईटी द्वारा उनके बेटे और अन्य पर लगाई गईं (आईपीसी की) नई धाराओं को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों से नाराज दिखाई दिए थे.

इस दौरान उन्होंने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे एक अन्य पत्रकार से कैमरा बंद करने को भी कहा और अपशब्दों का इस्तेमाल किया था.

मामले की जांच कर रही एसआईटी ने आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत चार और आपराधिक आरोप लगाने की मांग करते हुए अदालत में याचिका दायर की है.

एसआईटी ने अब तक की छानबीन और साक्ष्यों के आधार पर दावा किया था कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा और उसके सहयोगियों ने इस घटना को जान-बूझकर, सुनियोजित साजिश के तहत अंजाम दिया था.

विपक्ष अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है.

दक्षिण दिल्ली के घिटोरनी में सोमवार को सशस्त्र सीमा बल के 58वें स्थापना दिवस परेड में अजय मिश्रा के मुख्य अतिथि होने की उम्मीद थी. एक अधिकारी ने पुष्टि की कि केंद्रीय मंत्री इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नहीं होंगे.

हालांकि अजय मिश्रा ने पिछले हफ्ते नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय गए थे और दफ्तर में अपनी गतिविधियों को जारी रखा था, लेकिन किन कारणों से उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में हटाया गया, यह ज्ञात नहीं है.