यूपी: उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘धर्म संसद’ का किया बचाव, इंटरव्यू बीच में ही छोड़ा

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब धर्माचार्यों की बात करो, तो धर्माचार्य केवल हिंदू धर्माचार्य नहीं होते हैं, मुस्लिम भी होते हैं और ईसाई भी? और कौन-कौन क्या बातें कर रहा है, उन बातों को एकत्र करके सवाल करिए. हर सवाल का जवाब दूंगा.

//
केशव प्रसाद मौर्य. (फोटो साभार: फेसबुक)

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब धर्माचार्यों की बात करो, तो धर्माचार्य केवल हिंदू धर्माचार्य नहीं होते हैं, मुस्लिम भी होते हैं और ईसाई भी? और कौन-कौन क्या बातें कर रहा है, उन बातों को एकत्र करके सवाल करिए. हर सवाल का जवाब दूंगा.

केशव प्रसाद मौर्य. (फोटो साभार: फेसबुक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीबीसी हिंदी को दिए साक्षात्कार में हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ दिए गए नफरती बयानों की निंदा करने से इनकार कर दिया.

मौर्य का साक्षात्कार बीबीसी रिपोर्टर अनंत झणाणे ले रहे थे.

बीबीसी के मुताबिक, जब अनंत ने मौर्य से धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ दिए गए भाषणों पर सवाल पूछे तो वे नाराज हो गए और इंटरव्यू बीच में रोक दिया. करीब दस मिनट तक सवालों के जवाब देने के बाद मौर्य ने रिपोर्टर से कहा कि वे केवल चुनाव संबंधी सवाल पूछें.

जब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रिपोर्टर ने कहा कि मामला चुनाव से जुड़ा हुआ है तो मौर्य भड़क गए और रिपोर्टर पर आरोप लगाते हुए उन्हें कहा, ‘आप पत्रकार की तरह नहीं, बल्कि किसी के एजेंट की तरह बात कर रहे हैं.’

इतना ही नहीं मौर्य ने अपनी जैकेट पर लगा माइक हटा दिया और कैमरा बंद करने के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने बीबीसी रिपोर्टर का मास्क तक खींच लिया और अपने सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर जबरन वीडियो डिलीट करा दिया.

बीबीसी का कहना है कि वह डिलीट किए गए वीडियो को वापस हासिल (रिकवर) करने में कामयाब रहा, क्योंकि दोनों कैमरों से तो वीडियो डिलीट होने की तसल्ली मौर्य के सुरक्षाकर्मियों ने कर ली थी, लेकिन कैमरे के चिप से वीडियो रिकवर हो गया.

बीबीसी का कहना है कि उसने मौर्य के साथ बातचीत के वीडियो को बिना एडिट किए जारी किया है और उक्त घटनाक्रम कैमरा बंद होने के बाद हुआ है, जिससे उसका फुटेज बीबीसी के पास उपलब्ध नहीं है. बस वीडियो में उपमुख्यमंत्री माइक हटाते देखे जा सकते हैं.

बहरहाल, इंटरव्यू के दौरान जब मौर्य से धर्म संसद के संबंध में सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुप्पी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘भाजपा को प्रमाण-पत्र देने की आवश्यकता नहीं है. हम सबका साथ सबका विकास करने में विश्वास रखते हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘धर्माचार्यों को अपनी बात अपने मंच से कहने का अधिकार होता है. आप हिंदू धर्माचार्यों की ही बात क्यों करते हो? बाकी धर्माचार्यों ने क्या-क्या बयान दिए गए हैं. उनकी बात क्यों नहीं करते हो. जम्मू कश्मीर से 370 हटने के पहले वहां से कितने लोगों को पलायन करना पड़ा, इसकी बात क्यों नहीं करते हो?

मौर्य ने कहा, ‘आप जब सवाल उठाओ तो फिर सवाल सिर्फ एक तरफ के नहीं होने चाहिए, धर्म संसद भाजपा की नहीं है, वो संतों की होती है. संत अपनी बैठक में क्या कहते हैं, क्या नहीं कहते हैं, यह उनका विषय है.’

इसके बाद रिपोर्टर ने धर्म संसद में नफरती बयान देने वाले यति नरसिंहानंद और अन्नपूर्णा समेत यूपी से जुड़े अन्य धर्मगुरुओं के नाम गिनाकर उनके द्वारा बिगाड़े जा रहे माहौल के संबंध में पूछा कि इन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती, तो रिपोर्टर को अपनी बात खत्म होने से पहले ही बीच में टोकते हुए मौर्य ने कहा, ‘कोई माहौल बनाने की कोशिश नहीं करते हैं, जो सही बात होती है, जो उचित बात होती है, जो उनके प्लेटफॉर्म में उनको उचित लगती है, वो कहते होंगे.’

उप-मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘आप ऐसे सवाल लेकर आ रहे हैं, जो राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हुए नहीं हैं. उन चीजों को मैंने देखा भी नहीं है जिस विषय की आप मुझसे चर्चा कर रहे हैं, लेकिन जब धर्माचार्यों की बात करो, तो धर्माचार्य केवल हिंदू धर्माचार्य नहीं होते हैं, मुस्लिम धर्माचार्य भी होते हैं, ईसाई धर्माचार्य भी होते हैं. और कौन-कौन क्या बातें कर रहा है, उन बातों को एकत्र करके सवाल करिए. मैं हर सवाल का जवाब दूंगा. आप विषय पहले बताते तो मैं तैयारी करके आपको जवाब देता.’

लेकिन, जब उन्हें याद दिलाया गया कि कैसे भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद लोगों पर राजद्रोह लगाया गया था लेकिन धर्म संसद पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मौर्य ने कहा, ‘राजद्रोह अलग विषय है. इसे लोगों के मौलिक अधिकार से मत जोड़िए, अगर भारत में कोई पाकिस्तान जिंदाबाद कहेगा तो नहीं सहा जाएगा. वह निश्चित ही देशद्रोही की श्रेणी में आएगा, उस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन जो धर्म संसद होती है, वो सभी संप्रदाय की होती है. अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को क्या अधिकार है कि वह कहे कि हमें सूर्य नमस्कार स्वीकार नहीं.’

इस पर रिपोर्टर ने उन्हें टोकते हुए कहा, ‘वहां नरसंहार की कोई बात नहीं होती.’ इस पर मौर्य बोले, ‘कोई नरसंहार की बात नहीं हुई है.’

रिपोर्टर ने जब वीडियोज का हवाला दिया तो मौर्य ने कहा कि वे नहीं जानते किसी वीडियो के बारे में और रिपोर्टर से पूछा, ‘आप सवाल चुनाव को लेकर आए हैं या दूसरे विषय को.’

रिपोर्टर ने कहा, ‘मैं चुनाव की ही बात कर रहा हूं.’ जिस पर मौर्य ने बीबीसी रिपोर्ट को ‘किसी का एजेंट’ करार दे दिया और आगे बात करने से इनकार कर दिया.

वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि बीबीसी की टीम मौर्य को मनाते हुए कहती नजर आ रही है, ‘आप गुस्सा मत करिए.’ बावजूद इसके बीबीसी के मुताबिक, बाद के घटनाक्रम में मौर्य ने न सिर्फ रिपोर्टर का मास्क खींचा, बल्कि उनके सुरक्षाकर्मियों ने जबरन वीडियो भी डिलीट किया.

बीबीसी ने कहा है उसने घटना पर एतराज जताते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष,  प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को  एक शिकायत भेजी है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25