योगी, प्रियंका या अखिलेश: जाटलैंड में किसकी एंट्री?
वीडियो: उत्तर प्रदेश का पश्चिमी जाट बहुल हिस्सा किसान आंदोलन के बाद से सुर्खियों में है. जाटों और मुसलमानों के एकीकरण ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रालोद के दावे को मजबूत किया है. द वायर की आरफ़ा ख़ानम शेरवानी ने शामली में नेताओं से यहां के राजनीतिक और महत्वपूर्ण ज़मीनी मुद्दों को जानने की कोशिश की.