बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोविड-19 संक्रमण के 13,166 नए मामले और 302 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,28,94,345 हो गई है और अब तक 5,13,226 लोगों की मौत का कारण यह महामारी बन चुकी है. विश्व में संक्रमण के 43.14 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और 59.28 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

//
Mumbai: Families of COVID-19 victims, who have not received financial assistance, during a hearing at the residence of Mumbai Mayor Kishori Pednekar, at Byculla in Mumbai, Monday, Feb. 21, 2022. (PTI Photo)(PTI02 21 2022 000178B)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,28,94,345 हो गई है और अब तक 5,13,226 लोगों की मौत का कारण यह महामारी बन चुकी है. विश्व में संक्रमण के 43.14 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और 59.28 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर के आवास पर वित्तीय सहायता नहीं पाने वाले कोविड-19 पीड़ितों के परिवार. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,166 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,28,94,345 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,34,235 रह गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 19 दिन से दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम है. बीते 24 घंटे के दौरान देश में 302 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,13,226 हो गई.

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 43,14,16,528 हो गए हैं और अब तक 59,28,172 लोगों की जान जा चुकी है.

भारत में अभी 1,34,235 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 14,124 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.49 प्रतिशत हो गई है.

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 1.28 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.48 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में अब तक कुल 4,22,46,884 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है.

वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 176.86 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 302 मामले सामने आए. इनमें से केरल में 212 और महाराष्ट्र तथा कर्नाटक में 19-19 मामले सामने आए.

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अभी तक कुल 5,13,226 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,43,675, केरल के 64,803, कर्नाटक के 39,885, तमिलनाडु के 37,997, दिल्ली के 26,115, उत्तर प्रदेश के 23,446 और पश्विम बंगाल के 21,165 लोग थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (5 सितंबर 2020) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख (16 सितंबर 2020) की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख (28 सितंबर 2020 को) होने में 12 दिन लगे थे. इसे 60 से 70 लाख (11 अक्टूबर 2020) होने में 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख (29 अक्टूबर को 2020) होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख (20 नवंबर 2020 को) होने में 13 दिन लगे. 90 लाख से एक करोड़ (19 दिसंबर 2020 को) होने में 29 दिन लगे थे.

इसके 107 दिन बाद यानी पांच अप्रैल 2021 को मामले सवा करोड़ से अधिक हो गए, लेकिन संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ से अधिक होने में महज 15 दिन (19 अप्रैल 2021) का वक्त लगा और फिर सिर्फ 15 दिनों बाद चार मई 2021 को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए आंकड़ा 1.5 करोड़ से दो करोड़ के पार चला गया. चार मई 2021 के बाद करीब 50 दिनों में 23 जून 2021 को संक्रमण के मामले तीन करोड़ से पार चले गए थे. इसके बाद तकरीबन नौ महीने बाद 26 जनवरी 2022 को कुल मामलों की संख्या चार करोड़ के पार हो गए हैं.

वायरस के मामले और मौतें

फरवरी महीने में कोविड-19 संक्रमण की बात करें तो एक दिन या 24 घंटे में बीते 24 फरवरी को 14,148, 23 फरवरी को 15,102, 22 फरवरी को 13,405, 21 फरवरी को 16,051, 20 फरवरी को 19,968, 19 फरवरी को 22,270, 18 फरवरी को 25,920, 17 फरवरी को 30,757, 16 फरवरी को 30,615, 15 फरवरी को 27,409, 14 फरवरी को 34,113, 13 फरवरी को 44,877, 12 फरवरी को 50,407, 11 फरवरी को 58,077, 10 फरवरी को 67,084, नौ फरवरी को 71,365, आठ फरवरी को 67,597, सात फरवरी को 83,876, छह फरवरी को 1,07,474, पांच फरवरी को 1,27,952, चार फरवरी को 1,49,394, तीन फरवरी को 1,72,433, दो फरवरी को 1,61,386 और एक फरवरी को 1,67,059 नए मामले दर्ज किए गए थे.

इस महीने में पिछले 24 घंटे के दौरान जान गंवाने वाले लोगों की बात करें तो बीते 24 फरवरी को 302, 23 फरवरी को 278, 22 फरवरी को 235, 21 फरवरी को 206, 20 फरवरी को 673, 19 फरवरी को 325, 18 फरवरी को 492, 17 फरवरी को 541, 16 फरवरी को 514, 15 फरवरी को 347, 14 फरवरी को 346, 13 फरवरी को 684, 12 फरवरी को 804, 11 फरवरी को 657, 10 फरवरी को 1,241, नौ फरवरी को 1,217, आठ फरवरी को 1,188, सात फरवरी को 895, छह फरवरी को 865, पांच फरवरी को 1,059, चार फरवरी को 1,072, तीन फरवरी को 1008, दो फरवरी को 1,733 और एक फरवरी को 1,192 लोगों की मौत हुई थी.

इस साल जनवरी महीने की बात करें तो बीते एक दिन या 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक 3,89,03,731 मामले 22 जनवरी को दर्ज किए गए थे और इस अवधि सबसे अधिक 959 मौतें 30 जनवरी को हुई थीं.

मई 2021 रहा है सबसे घातक महीना

भारत में अकेले मई 2021 में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के 92,87,158 से अधिक मामले सामने आए थे, जो एक महीने में दर्ज किए गए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं.

इसके अलावा मई 2021 इस बीमारी के चलते 1,20,833 लोगों की जान भी गई थी. इतने मामले और इतनी संख्या में मौतें किसी अन्य महीने में नहीं दर्ज की गई हैं. इस तरह यह महीना इस महामारी के दौरान सबसे खराब और घातक महीना रहा था.

सात मई 2021 को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 4,14,188 मामले सामने आए थे और 19 मई 2021 को सबसे अधिक 4,529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.

रोजाना नए मामले 17 मई से 24 मई 2021 तक तीन लाख से नीचे रहे और फिर 25 मई से 31 मई 2021 तक दो लाख से नीचे रहे थे. देश में 10 मई 2021 को सर्वाधिक 3,745,237 मरीज उपचाररत थे.

कोविड-19: साल 2021 में किस महीने-कितने केस दर्ज हुए जानने के लिए यहां क्लिक करें.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq