मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हीरानगर इलाके का मामला. जानकारी के अनुसार, एक शराबी द्वारा हंगामा मचाने की सूचना पर पहुंचे तीन पुलिसकर्मियों ने जब शराबी को हटाने की कोशिश की तो वह उन्हीं से उलझ पड़ा. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे लात-घूंसों से पीटा. तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) समेत तीन पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर बर्बरता दिखाते हुए एक व्यक्ति को शनिवार (12 मार्च) रात उसकी निर्वस्त्र अवस्था में लात-घूंसों से पीटा और सड़क पर घसीटा.
इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश रघुवंशी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हीरानगर पुलिस को शनिवार रात सूचना मिली थी कि दो लोग शराब के नशे में धुत होने के बाद सड़क पर कपड़े उतार कर हंगामा कर रहे हैं.
रघुवंशी ने कहा, ‘पुलिस दल जब मौके पर पहुंचा तो इनमें से एक व्यक्ति ने हुज्जत करते हुए एक पुलिसकर्मी का डंडा पकड़ लिया और उसे अपशब्द भी कहे. इस पर पुलिसकर्मियों ने आपा खो दिया.’
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इस व्यक्ति से असंवेदनशील व्यवहार पर एक एएसआई और दो पुलिस आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है.
दैनिक भास्कर के मुताबिक, पुलिसकर्मी जब युवक को पीट रहे थे, उसी वक्त राहगीरों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे वायरल कर दिया. जांच में सामने आया कि यह वीडियो एमआर-10 के चंद्रगुप्त चौराहे का है.
शनिवार (12 मार्च) रात में यहां एक शराबी के हंगामा मचाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद हीरानगर थाने के सिपाही – रणवीर सिंह राणा, राजू लाल और चेतन सिसौदिया मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने जब शराबी को हटाने की कोशिश की तो वह उन्हीं से उलझ पड़ा. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने न केवल उसके सारे कपड़े उतार दिए, बल्कि घसीटकर उसे सड़क किनारे ले गए और फिर लात-घूंसों से पीटने लगे.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)