तमिलनाडुः रथयात्रा के दौरान करंट लगने से ग्यारह लोगों की मौत

तंजावुर का मामला. यह घटना बुधवार तड़के कलीमेदु के पास उस समय हुई, जब अप्पार मंदिर की रथयात्रा निकाली जा रही थी. पुलिस ने बताया कि रथ को मोड़ा जा रहा था और इस दौरान वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के एक तार के संपर्क में आ गया, जिससे रथ में मौजूद लोगों को करंट लग गया.

(फोटोः एएनआई)

तंजावुर का मामला. यह घटना बुधवार तड़के कलीमेदु के पास उस समय हुई, जब अप्पार मंदिर की रथयात्रा निकाली जा रही थी. पुलिस ने बताया कि रथ को मोड़ा जा रहा था और इस दौरान वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के एक तार के संपर्क में आ गया, जिससे रथ में मौजूद लोगों को करंट लग गया.

(फोटोः एएनआई)

तंजावुरः तमिलनाडु के तंजावुर जिले में बुधवार तड़के एक मंदिर द्वारा आयोजित रथयात्रा के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी थे.

ये लोग एक ‘हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइन’ के संपर्क में आ गए थे.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह रथयात्रा मंगलवार आधी रात को शुरू हुई थी और घटना बुधवार तड़के तीन बजे उस समय हुई, जब रथ पर लगा गुंबद और उसकी सजावट हाईटेंशन के संपर्क में आए गए.

मृतक उस टीम का हिस्सा थे, जब रथ को खींच रहे थे. इनमें से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. चार की हालत गंभीर है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के प्रति शोक जताया.

इस घटना को लेकर राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, ‘तंजावुर में एक शोभायात्रा में बिजली का करंट लगने से बच्चों सहित लोगों की मौत एक ऐसी त्रासदी है, जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी के हवाले से ट्वीट कर कहा, ‘तमिलनाडु के तंजावुर में हुई दुर्घटना से गहरा दुख हुआ. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएंगे.’

पीएमओ ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘तमिलनाडु के तंजावुर में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो-दो लाख जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जाएंगे.’

वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए 11 शोक संतप्त परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने का आदेश दिया है.

यह दुखद घटना बुधवार तड़के कलीमेदु के पास उस समय हुई, जब अप्पार मंदिर की रथयात्रा निकाली जा रही थी.

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रथ को मोड़ा जा रहा था और इस दौरान वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के एक तार के संपर्क में आ गया, जिससे रथ में मौजूद लोगों को करंट लग गया.

उन्होंने बताया कि करंट लगने से लोग इधर-उधर गिर गए और रथ पूरी तरह जल गया. एक महिला समेत कुल 17 घायलों को इलाज के लिए तंजावुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

मुख्यमंत्री स्टालिन ने तमिलनाडु विधानसभा में घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह आज तंजावुर जिले के गांव का दौरा करके पीड़ितों के परिजनों से मिलेंगे और अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे.

स्टालिन ने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया. इस दौरान विधायकों ने मौन भी रखा.

बता दें कि अप्पार मंदिर चेन्नई से लगभग 350 किमी दूर तमिलनाडु के कावेरी डेल्टा क्षेत्र में तंजावुर जिले के मेलवेली गांव के अंतर्गत कालीमेडु में स्थित है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq