यूपी: सहारनपुर में छेड़खानी को लेकर दो समुदाय के लोगों में झड़प, दो घायल

सहारनपुर ज़िले के देवबंद थाना क्षेत्र का मामला है. एक युवक ने युवती से कथित तौर पर छेड़छाड़ की जिसके बाद अलग-अलग समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और लाठियों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति घायल हो गए.

/
(फोटो साभार: विकिपीडिया)

सहारनपुर ज़िले के देवबंद थाना क्षेत्र का मामला है. एक युवक ने युवती से कथित तौर पर छेड़छाड़ की जिसके बाद अलग-अलग समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और लाठियों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति घायल हो गए.

(फोटो साभार: विकिपीडिया)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में युवती से कथित छेड़खानी की घटना के बाद दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प में दो व्यक्ति घायल हो गए.

एक हिंदू संगठन की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें से चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात एक युवक ने युवती से कथित तौर पर छेड़छाड़ की, जिसके बाद बाजार के लोग महिला के समर्थन में उतर आए. इस बीच युवक ने एक व्यापारी पर छड़ से हमला कर दिया.

पुलिस ने बताया कि कुछ ही देर में अलग-अलग समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और लाठियों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों का एक-एक व्यक्ति घायल हो गया.

इस घटना के विरोध में भाजपा नेता और हिंदू संगठनों से जुड़े लोग रात में ही धरने पर बैठ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बताया कि बृहस्पतिवार रात एक युवती बाजार से लौट रही थी कि तभी एक शातिर युवक ने उसके साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की. इसके बाद कई दुकानदार युवती के समर्थन में आगे आ गए.

राय ने बताया कि इसके बाद युवक ने एक व्यापारी पर हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए.

राय ने बताया कि एक हिंदू संगठन की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें से चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.