एमपी: कांग्रेस के दो विधायकों पर ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ और सतना के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पर एक महिला ने रीवा से भोपाल जा रही ट्रेन में उनका हाथ पकड़ने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. दोनों विधायकों का कहना है कि आरोप बेबुनियाद हैं.

/
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

मध्य प्रदेश के कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ और सतना के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पर एक महिला ने रीवा से भोपाल जा रही ट्रेन में उनका हाथ पकड़ने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. दोनों विधायकों का कहना है कि आरोप बेबुनियाद हैं.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस के दो विधायकों के खिलाफ ट्रेन में 32 वर्षीय महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, दोनों विधायकों ने इस आरोप का खंडन किया है.

सागर में रेलवे पुलिस के उपनिरीक्षक प्रमोद अहिरवार ने बताया कि अनूपपुर जिले के कोतमा के विधायक सुनील सराफ और सतना के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पर एक महिला ने रीवा से भोपाल जा रही ट्रेन में उसका हाथ पकड़ने और उनके साथ भोजन करने के लिए कहने का आरोप लगाया है.

उप निरीक्षक ने कहा, ‘महिला ने शिकायत में कहा कि वह अपने आठ महीने के बच्चे के साथ ट्रेन के एच1 कोच में सो रही थी, तभी दोनों विधायक आए और उसका हाथ पकड़कर अपने साथ भोजन करने को कहा.’

अहिरवार ने कहा कि सराफ और कुशवाहा जोर-जोर से बात कर रहे थे और उसे परेशान कर रहे थे. उसने अपने पति जो वकील हैं, से बात की और बाद में जबलपुर रेलवे पुलिस से संपर्क किया.

उन्होंने कहा कि यह घटना रेवांचल एक्सप्रेस में कटनी और दमोह स्टेशन की बीच हुई. अहिरवार ने कहा कि लगभग एक बजे जब ट्रेन सागर स्टेशन पर पहुंची तो पुलिस के एक उपनिरीक्षक और दो आरक्षी शिकायत के संबंध में कोच में गए.

उन्होंने कहा कि सर्राफ और कुशवाहा के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

दैनिक भास्कर के मुताबिक, पीड़ित महिला ने कहा, ‘मैं 6 अक्टूबर को रेवांचल एक्सप्रेस से रीवा रेलवे स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन के लिए सवार हुई थी. मैं अपने 7 माह के बेटे के साथ यात्रा कर रही थी. रात करीब 11.50 बजे सामने वाली बर्थ में कोतमा विधायक सुनील सराफ (47) और सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा (38) बैठे थे. मेरी साइड वाली बर्थ पर दोनों ने खाना खाया और फिर गंदी-गंदी गालियां बकने लगे.’

उन्होंने कहा, ‘मेरे कंधे को छूकर मुझे उठाया. कहने लगे ‘मैडम आपने खाना खाया है या नहीं.’ मैंने कुछ नहीं कहा. वे दोनों नशे की हालत में थे. मैंने कहा कि मेरा बेटा सो रहा है, गाली-गलौज मत करिए. वे नहीं माने तो मैंने अपने पति को कॉल कर पूरी घटना बताई. उन्होंने ट्विटर पर इसकी शिकायत की.’

उन्होंने कहा कि पति की शिकायत पर सागर रेलवे स्टेशन पर पुलिस आई. उन्होंने दूसरी सीट पर शिफ्ट कर दिया.

उधर, विधायकों ने आरोपों को गलत बताया है. कुशवाहा का कहना है कि महिला की शिकायत गलत है. उन्होंने कहा कि महिला उन्हें आवंटित हुई बर्थ पर सो रही थीं.  कुशवाहा ने कहा, ‘मैंने उसे बर्थ इस्तेमाल करने के लिए कहा था और मैंने महिला का हाथ नहीं खींचा. मैंने उसे अपनी सीट दे दी. मैंने उसे देखा भी नहीं, उसे छूने की तो बात ही छोड़ो. आरोप निराधार है.’

कटनी से ट्रेन में सवार हुए सराफ ने कहा कि महिला के आरोप गलत हैं और उन्होंने मंद रोशनी में ट्रेन में रात का भोजन किया ताकि महिला परेशान न हो.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सराफ ने कहा कि उन्हें इसमें साजिश की बू आ रही है. उन्होंने कहा, ‘दो विधायक एक साथ यात्रा कर रहे हैं, क्या आपको लगता है कि हम ऐसा कुछ करेंगे? कुशवाहा ने बस इतना किया कि उनसे उनका बर्थ नंबर मांगा. वो बहन ऐसा कह रही है तो पाप है. मैं चुनौती देता हूं कि वे अपने बच्चे की कसम खा के कहें कि वह सच कह रही हैं.’

इस बीच, कांग्रेस के राज्य मीडिया उपाध्यक्ष नरेंद्र सलूजा ने कहा, ‘चूंकि हमारी पार्टी के विधायकों का नाम लिया गया है, इसलिए हम यह पता लगाने के लिए अपनी जांच करेंगे कि क्या वे दोषी हैं और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘अगर वे दोषी हैं, तो उन्हें अदालत में अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी. पार्टी कार्रवाई शुरू करेगी. अगर वे निर्दोष हैं, तो पार्टी उचित कानूनी कार्रवाई करेगी.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)