बीते एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 134 नए मामले आए और कोई मौत नहीं

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,78,956 हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 5,30,707 है. विश्व में संक्रमण के मामले 66.11 करोड़ से अधिक हो गए हैं और 66.92 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

/
Jalandhar: Women police constable during full dress rehearsal for Republic Day Parade 2022, at Guru Gobind Singh Stadium in Jalandhar, Monday, Jan. 24, 2022. (PTI Photo)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,78,956 हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 5,30,707 है. विश्व में संक्रमण के मामले 66.11 करोड़ से अधिक हो गए हैं और 66.92 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नए मामले आए सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,78,956 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,582 रह गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में किसी की जान नहीं जाने से संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,30,707 पर बरकरार है.

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 66,11,22,459 हो गए हैं और इस संक्रमण के चलते दुनियाभर में अब तक 66,92,292 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 0.09 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई.

उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है.

बीते 24 घंटे में कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 88 मामलों की कमी दर्ज की गई है.

इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,45,667 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.11 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (5 सितंबर 2020) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा.

वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख (16 सितंबर 2020) की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख (28 सितंबर 2020 को) होने में 12 दिन लगे थे. इसे 60 से 70 लाख (11 अक्टूबर 2020) होने में 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख (29 अक्टूबर को 2020) होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख (20 नवंबर 2020 को) होने में 13 दिन लगे. 90 लाख से एक करोड़ (19 दिसंबर 2020 को) होने में 29 दिन लगे थे.

इसके 107 दिन बाद यानी पांच अप्रैल 2021 को मामले सवा करोड़ से अधिक हो गए, लेकिन संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ से अधिक होने में महज 15 दिन (19 अप्रैल 2021) का वक्त लगा और फिर सिर्फ 15 दिनों बाद चार मई 2021 को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए आंकड़ा 1.5 करोड़ से दो करोड़ के पार चला गया.

चार मई 2021 के बाद करीब 50 दिनों में 23 जून 2021 को संक्रमण के मामले तीन करोड़ से पार चले गए थे. इसके बाद तकरीबन नौ महीने बाद 26 जनवरी 2022 को कुल मामलों की संख्या चार करोड़ के पार हो गए थे.

वायरस के मामले और मौतें

कोविड-19 संक्रमण के एक दिन या 24 घंटे के दौरान बीते दो जनवरी को 173 और एक जनवरी को 265 नए मामले सामने आए थे.

मौत के मामलों की बात करें तो इस अवधि में बीते दो जनवरी को 1 और एक जनवरी को 3 लोगों की मौत हुई थी.

मई 2021 रहा है सबसे घातक महीना

भारत में अकेले मई 2021 में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के 92,87,158 से अधिक मामले सामने आए थे, जो एक महीने में दर्ज किए गए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं.

इसके अलावा मई 2021 इस बीमारी के चलते 1,20,833 लोगों की जान भी गई थी. इतने मामले और इतनी संख्या में मौतें किसी अन्य महीने में नहीं दर्ज की गई हैं. इस तरह यह महीना इस महामारी के दौरान सबसे खराब और घातक महीना रहा था.

सात मई 2021 को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 4,14,188 मामले सामने आए थे और 19 मई 2021 को सबसे अधिक 4,529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.

रोजाना नए मामले 17 मई से 24 मई 2021 तक तीन लाख से नीचे रहे और फिर 25 मई से 31 मई 2021 तक दो लाख से नीचे रहे थे. देश में 10 मई 2021 को सर्वाधिक 3,745,237 मरीज उपचाररत थे.

कोविड-19: पिछले वर्षों में किस महीने-कितने केस दर्ज हुए जानने के लिए यहां क्लिक करें, साल 2021 और साल 2022.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)