उपचुनाव: वायनाड से प्रियंका की शानदार जीत, यूपी में भाजपा तो बंगाल में टीएमसी ने दिखाया दम

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान समेत 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे.

वायनाड में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी. (फोटो साभार: फेसबुक/@priyankagandhivadra)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान समेत 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. ऐसे में इन चुनावी नतीज़ों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि राजनीति में सब कुछ संभव है, कुछ भी निश्चचित नहीं है.

केरल की वायनाड संसदीय सीट से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा उपचुनाव में शानदार जीत हासिल कर देश की संसद में कदम रखने को तैयार हैं. प्रियंका ने लगभग चार लाख से अधिक वोटों से अपने प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सत्यान मोकेरी को मात दी है.

हालांकि, प्रियंका गांधी ने सक्रिय राजनीति में अपना कदम काफी देरी से रखा, लेकिन वो ‘देर आईं, दुरुस्त आईं.’ ये सीट राहुल गांधी के छोड़ने के बाद खाली हुई थी.

 लोकसभा सीटपार्टी उम्मीदवार (जीते/आगे)
वायनाडकांग्रेसप्रियंका गांधी वाड्रा

§§………..

महाराष्ट्र के नांदेड में भी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस के रवींद्र चव्हाण ने कांटे के मुकाबले में जीत दर्ज की है. यहां भारतीय जनता पार्टी के डॉ. संतुकराव मारोत्राओ हम्बर्डे मैदान में थे. यह लोकसभा सीट कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन की वजह से खाली हुई थी. जिसके बाद कांग्रेस ने उनके बेटे चव्हाण रविंद्र वसंतराव को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया था.

लोकसभा सीटपार्टी उम्मीदवार (जीते/आगे)
नांदेडकांग्रेसरवींद्र चव्हाण

 

सबसे पहले देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश पर नज़र डालें, तो यहां नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर बाज़ी मारते हुए सात सीटें अपने नाम कर ली हैं.

जबकि लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाली समाजवादी पार्टी को महज़ तीन सीटों पर ही संतुष्ट होना पड़ा है.

 विधानसभा सीटपार्टी उम्मीदवार (जीते/आगे)
मीरापुरराष्ट्रीय जनता दलमिथलेश पाल
कुंदरकीभारतीय जनता पार्टीठाकुर रामवीर सिंह
गाजियाबादभारतीय जनता पार्टीसंजीव वर्मा
खैरभारतीय जनता पार्टीसुरेंद्र दिलेर
करहलसमाजवादी पार्टीतेज प्रताप यादव
सीसामऊसमाजवादी पार्टीनसीम सोलंकी
फूलपुरभारतीय जनता पार्टीदीपक पटेल
कटेहरीभारतीय जनता पार्टीधर्मराज निषाद
मझवांभारतीय जनता पार्टीसुचिस्मिता मौर्या

§

उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट केदारनाथ के लिए हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार आशा नौटियाल ने जीत हासिल की है. ये सीट भाजपा विधायक शैलारानी रावत की जुलाई में निधन के चलते खाली हो गई थी.

 विधानसभा सीटपार्टी उम्मीदवार (जीते/आगे)
केदारनाथभारतीय जनता पार्टीआशा नौटियाल

§

राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तीन सीटें सत्तारूढ़ भाजपा के खाते में आई हैं, जबकि भारत आदिवासी पार्टी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, एक सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की कनिका बेननीवाल के हाथों में गई है.एक सीट दौसा को कांग्रेस भी जीतने में कामयाब रही है.

 विधानसभा सीटपार्टी उम्मीदवार (जीते/आगे)
झुंझुनूंभारतीय जनता पार्टीराजेंद्र भांबू
चौरासीभारत आदिवासी पार्टीअनिल कुमार कटारा
रामगढ़भारतीय जनता पार्टीसुखवंत सिंह
देवली उनियाराभारतीय जनता पार्टीराजेंद्र गुर्जर
खींवसरराष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टीकनिका बेननीवाल
दौसाकांग्रेसदीन दयाल
सलूंबरभारत आदिवासी पार्टीजितेश कुमार

§ 

बिहार की चार सीटों में से दो एनडीए गठबंधन के खाते में गई हैं, वहीं एक-एक सीट पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यूलर)-और बहुजन समाज पार्टी को जीत हासिल हुई है.

 विधानसभा सीटपार्टी उम्मीदवार (जीते/आगे)
बेलागंजजनता दल यूनाइटेडमनोरमा देवी
इमामगंजहिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यूलर)दीपा कुमारी
रामगढ़बहुजन समाज पार्टीसतीश सिंह
तरारीभारतीय जनता पार्टीविशाल प्रशांत

§

कर्नाटक की तीनों विधानसभा सीटें कांग्रेस के खाते में गई हैं. संदूर सीट कांग्रेस का का गढ़ रही है तो वहीं शिगगांव और चन्नपटना क्रमशःपहले भाजपा और जेडीएस के पास थीं.

 विधानसभा सीटपार्टी उम्मीदवार (जीते/आगे)
संदूरकांग्रेसपठान याशीर अहमद खान
शिगगांवकांग्रेसई अन्नापूर्णा
चन्नपटनाकांग्रेससीपी योगेशवरा

§ 

असम में भाजपा ने पांच विधानसभा सीटों में से तीन पर जीत हासिल की है, जबकि एक यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल और एक असम गण परिषद् को मिली है.

 विधानसभा सीटपार्टी उम्मीदवार (जीते/आगे)
ढोलाईभारतीय जनता पार्टीनिहार रंजन दास
सिडलीयूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरलनिर्मल कुमार बह्मा
बोंगाईगांवअसम गण परिषद्दीप्तिमोई चौधरी
बेहालीभारतीय जनता पार्टीदिगांता घाटोवाल
सामागुरीभारतीय जनता पार्टीतंजील हुसैन

§

छत्तीसगढ़ की इकलौती रायपुर शहर दक्षिण की सीट भाजपा उम्मीदवार सुनील कुमार सोनी ने जीत ली है. ये सीट भाजपा की ही थी, जिसे बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बनने के बाद छोड़ दी थी.

 विधानसभा सीटपार्टी उम्मीदवार (जीते/आगे)
रायपुर शहर दक्षिण भारतीय जनता पार्टीसुनील कुमार सोनी

§

गुजरात की वाव सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब सिंह राजपूत ने जीत हासिल कर ली है. बनासकांठा से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद कांग्रेस की गेनीबेन ठाकोर के इस्तीफा देने के बाद ये सीट खाली हो गई थी.

 विधानसभा सीटपार्टी उम्मीदवार (जीते/आगे)
वावकांग्रेसगुलाब सिंह राजपूत

§

केरल की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिसमें एक कांग्रेस और एक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के खाते में जाती दिखाई दे रही है.

 विधानसभा सीटपार्टी उम्मीदवार (जीते/आगे)
चेलाक्काराभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)यूआर प्रदीप
पलक्कड़कांग्रेसराहुल ममकूटथिल

§

पश्चिम बंगाल की सभी छह सीटों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.

 विधानसभा सीटपार्टी उम्मीदवार (जीते/आगे)
सिताईतृणमूल कांग्रेससंगीता रॉय
मदारीहाटतृणमूल कांग्रेसजयप्रकाश टोप्पो
नैहाटीतृणमूल कांग्रेससनत डे
तलडांगरातृणमूल कांग्रेसफाल्गुनी सिंगाबाबू
हरोआतृणमूल कांग्रेसरबीउल इस्लाम
मेदनीपुरतृणमूल कांग्रेससुजॉय हाजरा

§

पंजाब की चार में से तीन सीटे आम आदमी पार्टी (आप) के खाते में आई हैं, जबकि एक सीट कांग्रेस जीतने में सफल रही है.

 विधानसभा सीटपार्टी उम्मीदवार (जीते/आगे)
बरनालाकांग्रेसकुलदीप सिंह काला ढिल्लों
चब्बेवालआम आदमी पार्टीइशांक चब्बेवाल
डेरा बाबा नानकआम आदमी पार्टीगुरदीप सिंह रंधावा
गिद्दड़बाहाआम आदमी पार्टीहरदीप सिंह डिप्पी

§

मध्य प्रदेश की दो विधासभा सीटों में से एक पर कांग्रेस, तो एक पर भाजपा ने  कब्जा किया है.

 विधानसभा सीटपार्टी उम्मीदवार (जीते/आगे)
बुधनी भारतीय जनता पार्टीरमाकांत भार्गव
विजयपुर सीटकांग्रेसमुकेश मल्होत्रा

§

मेघालय की इकलौती सीट गाम्बेग्रे पर नेशनल पीपुल्स पार्टी की मेहताब चांडी अगितोक संगमा ने जीत दर्ज की है. वे मुख्यमंत्री की पत्नी हैं.

 विधानसभा सीटपार्टी उम्मीदवार (जीते/आगे)
गांबेग्रेनेशनल पीपुल्स पार्टीमेहताब चांडी अगितोक संगमा

§ 

सिक्किम की दोनों सीटों पर विपक्ष द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के दोनों उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए.

 विधानसभा सीटपार्टी उम्मीदवार (जीते/आगे)
सोरेंग-चाकुंगसिक्किम क्रांतिकारी मोर्चाआदित्य गोले तमांग
नामची-सिंघीथांगसिक्किम क्रांतिकारी मोर्चासतीश चंद्र राय