भंडारा-गोंदिया उपचुनाव: जल संकट के चलते 12 गांव करेंगे लोकसभा उपचुनाव का बहिष्कार

12 गांवों की कुल जनसंख्या करीब 30 हज़ार है. ये गांव सिंचाई और पीने के पानी की समुचित आपूर्ति न होने की समस्या का सामना कर रहे हैं. भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर 28 मई को उपचुनाव होने वाला है.

Mokhdad: People collect water from a well supplied by the government tankers at a tribal village in Mokhdad district of Maharashtra on Thursday. The region is facing acute shotrtage of water and government tankers supply water to the villagers only one time a day. PTI Photo by Shashank Parade (PTI4_19_2018_000104B)
Mokhdad: People collect water from a well supplied by the government tankers at a tribal village in Mokhdad district of Maharashtra on Thursday. The region is facing acute shotrtage of water and government tankers supply water to the villagers only one time a day. PTI Photo by Shashank Parade (PTI4_19_2018_000104B)

12 गांवों की कुल जनसंख्या करीब 30 हज़ार है. ये गांव सिंचाई और पीने के पानी की समुचित आपूर्ति न होने की समस्या का सामना कर रहे हैं. भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर 28 मई को उपचुनाव होने वाला है.

Mokhdad: People collect water from a well supplied by the government tankers at a tribal village in Mokhdad district of Maharashtra on Thursday. The region is facing acute shotrtage of water and government tankers supply water to the villagers only one time a day. PTI Photo by Shashank Parade (PTI4_19_2018_000104B)
महाराष्ट्र के कई ज़िलों के गांव इन दिनों भीषण जल संकट से गुज़र रहे हैं. यह तस्वीर महाराष्ट्र के मोखदद ज़िले के एक आदिवासी गांव की है. (फोटो: पीटीआई)

भंडारा: महाराष्ट्र के भंडारा जिले के 12 गांवों के निवासी जल संकट के चलते आगामी भंडारा-गोंदिया लोकसभा उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे. यह निर्णय ग्रामीणों ने उनकी सिंचाई सुविधा की मांग पूरी न होने पर लिया है.

स्थानीय संगठन ‘बावनथडी प्रकल्प संघर्ष समिति’ के तहत ग्रामीणों ने पूर्व में ग्रामसभा की बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा था कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वे क्षेत्र में सभी चुनावों का बहिष्कार करेंगे. इसमें 28 मई को होने वाला भंडारा-गोंदिया उपचुनाव भी शामिल है. भाजपा सांसद नाना पटोले के इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने की वजह से भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट ख़ाली हो गई है.

समिति के अध्यक्ष बालकृष्ण गाढ़वे ने कहा कि सरकार की ‘बावनथडी सिंचाई परियोजना’ के तहत इन गांवों में समुचित जल आपूर्ति की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को इस साल मार्च में ज्ञापन सौंपा गया था.

गाढ़वे ने दावा किया कि हालांकि सरकार और प्रशासन ने उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.

उन्होंने बताया कि इसके बाद समिति ने गोबारवाही गांव में 23 मार्च को प्रदर्शन किया और तुमसर तालुका के 12 गांवों के मतदाताओं ने उपचुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया.

उपचुनाव का बहिष्कार करने वाले गांवों में गणेशपुर, पवनारखारी, गोबारवाही, येडारबुकी, सुंदरतोला, सितासावंगी, खैरतोला, गुड्रू और धामलेवाड़ा आदि शामिल हैं.

समिति के उपाध्यक्ष शरद खोबारगाड़े ने बताया कि 12 गांवों की कुल जनसंख्या करीब 30 हजार है. ये गांव सिंचाई और पीने के लिए प्रयुक्त होने वाले पानी की समुचित आपूर्ति न होने की समस्या का सामना कर रहा है.

भंडारा का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे गोंदिया के कलेक्टर अभिमन्यु काले ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन निश्चित रूप से ध्यान देगा.

भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर उपचुनाव भाजपा सांसद नाना पटोले के सत्तारूढ़ दल से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने के कारण हो रहा है.

कुल 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के हेमंत पटले और राकांपा के मधुकरराव कुकड़े के बीच है. शिवसेना और कांग्रेस ने उपचुनाव में अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25