छात्रों का विरोध-प्रदर्शन रोकने के लिए जेएनयू पहुंचा हाईकोर्ट

विश्वविद्यालय प्रशासन ने अदालत से प्रशासनिक ब्लॉक के सौ मीटर के अंदर कोई भी विरोध-प्रदर्शन रोकने के लिए निर्देश जारी करने की अपील की है.

/

विश्वविद्यालय प्रशासन ने अदालत से प्रशासनिक ब्लॉक के सौ मीटर के अंदर कोई भी विरोध-प्रदर्शन रोकने के लिए निर्देश जारी करने की अपील की है.

ad-block-protest-jnu-pti
(फोटो : पीटीआई)

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिल्ली उच्च न्यायालय से अपील की है कि वह उसके छात्रों को प्रशासनिक ब्लॉक के 100 मीटर के भीतर कोई भी विरोध-प्रदर्शन करने से रोकने के लिए निर्देश जारी करे.

जेएनयू प्रशासन ने यह याचिका न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा के समक्ष दायर की. उन्होंने हाल ही में छात्रों से कहा था कि वे विरोध-प्रदर्शन के दौरान अपनी आवाज़ों का स्तर नीचे रखें ताकि विश्वविद्यालय के कामकाज में बाधा न आए.

अदालत ने 17 मार्च को छात्रों को प्रशासनिक ब्लॉक के 100 मीटर के भीतर विरोध-प्रदर्शन से रोकने वाले अपने आदेश में बदलाव किया था और निर्देश दिया था कि यदि कोई विरोध-प्रदर्शन किया जाता है तो वह शांतिपूर्ण होना चाहिए और इसके कारण प्रशासनिक ब्लॉक तक जाने वाली कोई लेन या सड़क अवरुद्ध नहीं होनी चाहिए.

याचिका में यह आरोप लगाया गया कि जेएनयू के छात्रों ने आश्वासन के बावजूद अदालत के निर्देशों की अवज्ञा की है. याचिका में आदेश का उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की गई.

जेएनयू की वकील मोनिका अरोड़ा की ओर से दायर याचिका में अदालत से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई और कहा गया कि 23 मार्च को छात्रों ने प्रशासनिक ब्लॉक के ठीक बाहर धरना दिया, कुलपति का पुतला फूंका और विश्वविद्यालय के अधिकारियों का प्रवेश और निकास बाधित कर दिया.

याचिका में मांग की गई कि अदालत पुलिस को यह निर्देश दे कि जब भी अनुरोध किया जाए, तब पुलिस पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करवाए. इसके अलावा याचिका में यह निर्देश देने की भी मांग की गई कि जेएनयू के प्रशासनिक ब्लॉक के 100 मीटर के भीतर शोर मचाने वाले उपकरणों के साथ या उनके बिना भी धरना, विरोध प्रदर्शन या नुक्कड़ नाटक आदि करने की अनुमति नहीं होगी.

अदालत ने याचिका की अगली सुनवाई 12 अप्रैल के लिए निर्धारित की है. अदालत ने पहले भी आंदोलनरत छात्रों द्वारा जेएनयू के प्रशासनिक विभाग को अवरुद्ध करने के ख़िलाफ़ विश्वविद्यालय की याचिका पर निर्देश जारी किया था.

पूर्व में याचिका की सुनवाई पर अदालत ने सुझाव दिया था कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष और प्रशासन आपस में सार्थक वार्ता करें. इससे कई समस्याओं का समाधान हो सकता है.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25