मद्रास हाईकोर्ट ने दी मरीना बीच पर करुणानिधि को दफ़नाने की अनुमति

तमिलनाडु सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि को दफ़नाने के लिए मरीना बीच पर ज़मीन देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद डीएमके सरकार के फैसले के ख़िलाफ़ अदालत पहुंची थी.

/
Chennai: DMK supporters gather near the Kauvery Hospital where DMK President M Karunanidhi in undergoing treatment, in Chennai on Tuesday, Aug 7, 2018. Supporters have started thronging the hospital after Karunanidhi's conditions, reportedly, deteriorated on Monday. (PTI Photo) (PTI8_7_2018_000151B)
(फोटो: पीटीआई)

तमिलनाडु सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि को दफ़नाने के लिए मरीना बीच पर ज़मीन देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद डीएमके सरकार के फैसले के ख़िलाफ़ अदालत पहुंची थी.

Chennai: DMK supporters gather near the Kauvery Hospital where DMK President M Karunanidhi in undergoing treatment, in Chennai on Tuesday, Aug 7, 2018. Supporters have started thronging the hospital after Karunanidhi's conditions, reportedly, deteriorated on Monday. (PTI Photo) (PTI8_7_2018_000151B)
(फोटो: पीटीआई)

चेन्नई: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि के स्मारक को लेकर चल रहा विवाद अब थम गया है. मद्रास हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए करुणानिधि को मरीना बीच पर दफ़नाने की इजाज़त दे दी.

डीएमके के वकील ने बताया कि अदालत ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि स्मारक बने.

मंगलवार को तमिलनाडु सरकार ने करुणानिधि को दफनाने के लिए मरीना बीच पर जगह देने से इनकार कर दिया था और करुणानिधि को पूर्व मुख्यमंत्री सी. राजगोपालाचारी और के. कामराज के स्मारकों के समीप जगह देने की पेशकश की. सरकार के इस कदम पर विवाद पैदा हो गया था.

पिछले 11 दिन से अस्पताल में भर्ती 94 वर्षीय एम. करुणानिधि का मंगलवार शाम चेन्नई में निधन हो गया था.

द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने करुणानिधि के लंबे सार्वजनिक जीवन को याद करते हुए मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी को पत्र लिखा था और उनसे मरीना बीच पर दिवंगत नेता के मार्गदर्शक सीएन अन्नादुरई के समाधि परिसर में जगह देने की मांग की थी.

डीएमके के वकील ने अदालत में दलील दी थी कि पूर्व मुख्यमंत्री के एक करोड़ से ज़्यादा समर्थक हैं और ज़मीन न देने से वे सभी नाराज़ हो जाएंगे.

सरकार ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह मद्रास उच्च न्यायालय में लंबित कई मामलों और कानूनी जटिलताओं के कारण मरीना बीच पर जगह देने में असमर्थ है इसलिए सरकार राजाजी और कामराज के स्मारकों के समीप सरदार पटेल रोड़ पर दो एकड़ जगह देने के लिए तैयार है.

कुछ खबरों में कहा गया था कि सरकार मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने के लिए इसलिए जगह देने को अनिच्छुक है क्योंकि वे वर्तमान मुख्यमंत्री नहीं थे.

पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन और उनकी बेहद करीबी जे. जयललिता मरीना बीच पर ही दफन किए गए थे और वहीं उनके स्मारक बनाए गए. ये दोनों राजनीति में करुणानिधि के कट्टर विरोधी थे.

करुणानिधि के समर्थकों का कहना है कि सारे नेताओं के समाधि स्थल मद्रास के मरीना बीच पर बनाए गए हैं, इसलिए उनका भी स्मारक बनाना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी करुणानिधि को श्रदांजलि दी.

अभिनेता और नेता कमल हासन भी चेन्नई के राजाजी हॉल में पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

तमिल नाडु सरकार ने आठ अगस्त को राज्य की औपचारिक छुट्टी भी घोषित कर दी है.

पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे करुणानिधि बीती 28 जुलाई को रक्तचाप में गिरावट के बाद से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती थे. मंगलवार को अस्पताल द्वारा प्रेस रिलीज़ में बताया गया कि तमाम प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. शाम 6:10 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq