सोशल मीडिया के इस्तेमाल की वजह से कम नींद ले पा रहे हैं पायलट: वायुसेना प्रमुख

वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा कि 2013 में एक भीषण दुर्घटना घटी थी क्योंकि पायलट ने लंबे समय से पूरी नींद नहीं ली थी. हमें ऐसी प्रणाली की ज़रूरत है जहां पता चल सके कि उड़ान से पहले पायलट ने नींद अच्छी तरह ली है या नहीं.

वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ. (फोटो: पीटीआई)

वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा कि 2013 में एक भीषण दुर्घटना घटी थी क्योंकि पायलट ने लंबे समय से पूरी नींद नहीं ली थी. हमें ऐसी प्रणाली की ज़रूरत है जहां पता चल सके कि उड़ान से पहले पायलट ने नींद अच्छी तरह ली है या नहीं.

वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ. (फोटो: पीटीआई)
वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ. (फोटो: पीटीआई)

बेंगलुरु: वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने शुक्रवार को कहा कि रात में कई घंटे तक सोशल मीडिया पर वक़्त बिताने की वजह से वायुसेना के पायलट पूरी नींद नहीं ले पा रहे हैं.

उन्होंने एक ऐसी प्रणाली की वकालत की जो पता लगा सके कि उड़ान भरने से पहले पायलटों ने पर्याप्त नींद तो ली है.

एयर चीफ मार्शल धनोआ ने यहां इंडियन सोसायटी ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन के 57वें सम्मेलन में कहा, ‘सभी पायलट देर रात तक कई घंटे सोशल मीडिया पर वक़्त बिताते दिखते हैं. कई बार उड़ान से पहले की ब्रीफिंग सुबह छह बजे होती है और तब तक पायलट ठीक से नींद नहीं ले पाते हैं.’

इस समस्या के संदर्भ में धनोआ ने कहा, ‘हमें ऐसी प्रणाली की ज़रूरत है जहां पता चल सके कि पायलट ने नींद अच्छी तरह ली है या नहीं.’

उन्होंने कहा कि 2013 में राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के उत्तराई में एक भीषण दुर्घटना घटी थी. यह दुर्घटना इसलिए हुई क्योंकि पायलट ने लंबे समय से पूरी नींद नहीं ली थी.

वायु सेना प्रमुख ने कहा, ‘मैं चिकित्सा क्षेत्र के लोगों से इस समस्या का समाधान निकालने का अनुरोध करता हूं.’

pkv games bandarqq dominoqq