फ़हमीदा रियाज़: ख़ामोश हुई महिला अधिकारों की हिमायती आवाज़

फ़हमीदा रियाज़ को पाकिस्तान के साहित्यिक हलकों में महिला अधिकारों की सबसे साहसी पैरोकार माना जाता था, जिन्होंने कलम चलाते वक्त किसी सरहद, किसी बंधन को नहीं माना.

/
फ़हमीदा रियाज़

फ़हमीदा रियाज़ को पाकिस्तान के साहित्यिक हलकों में महिला अधिकारों की सबसे साहसी पैरोकार माना जाता था, जिन्होंने कलम चलाते वक्त किसी सरहद, किसी बंधन को नहीं माना.

Fahmida Riaz1
फ़हमीदा रियाज़

नई दिल्ली: अगर कोई महिला आजाद ख्याल हो, कलम में तेज धार रखती हो, किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय बेखौफ रखती हो, हर इल्जाम से बेखबर अपने रास्ते चलती हो, हिंदुस्तान से प्यार करती हो और इंसानियत को अपना मजहब मानती हो तो समझ लीजिए कि यहां बात फ़हमीदा रियाज़ की हो रही है.

फ़हमीदा रियाज़ को पाकिस्तान के साहित्यिक हलकों में महिला अधिकारों की सबसे साहसी पैरोकार माना जाता था, जिन्होंने कलम चलाते वक्त किसी सरहद, किसी बंधन को नहीं माना. उन्होंने समाज की तमाम बुराइयों और औरतों पर होने वाले जुल्मो-सितम के साथ ही सियासत की गलीज गलियों पर भी अपनी कलम से जमकर शरारे बरसाए.

26 जुलाई 1946 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मीं फ़हमीदा के पिता शिक्षा के क्षेत्र में काम करते थे और सिंध में शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने की दिशा में कार्यरत थे. पढ़ने लिखने की आदत उन्हें विरसे में मिली. आजादी के बाद उनके पिता का तबादला हैदराबाद, सिंध कर दिया गया और पूरा परिवार वहीं जा बसा, जिसके बाद फ़हमीदा पाकिस्तान की हो गईं.

हालांकि भारत हमेशा उनके दिल में बसता रहा, उसी का नतीजा है कि पाकिस्तान में जिया उल हक के शासन के दौरान वह हालात से बेजार होकर भारत चली आईं और तकरीबन छह बरस यहीं रहीं. इसके अलावा भी वह अकसर भारत आती रहीं और उनकी रचनाओं में भी भारत का जिक्र जब तब आता रहा.

ऐसी ही एक रचना में वह कहती हैं, ‘दिल्ली, तेरी छांव बड़ी कहरी/मेरी पूरी काया पिघल रही/मुझे गले लगाकर गली गली/ धीरे से कहे, तू कौन है री/ मैं कौन हूं मां तेरी जाई हूं/ पर भेस नए से आई हूं/ मैं रमती पहुंची अपनों तक/ पर प्रीत पराई लाई हूं.’

उर्दू अदब की मकबूल शायरा फ़हमीदा की कलम की तेज धार ने बहुत से लोगों को उनका विरोधी बनाए रखा और उनपर बेबाक और कामुक जबान इस्तेमाल करने के इल्जाम लगाए गए. इस सबसे बेपरवाह फ़हमीदा ने अपने अंदाज में 15 किताबें लिखीं.

ये भी पढ़ें: फ़हमीदा रियाज़: प्रेत धरम का नाच रहा है, क़ायम हिंदू राज करोगे..?

इनमें ‘धूप’ और ‘आदमी की जिंदगी’ जैसी रचनाओं में उनकी नज्मों को बेहद सराहा गया. उन्होंने शाह अब्दुल लतीफ भिटाई और शेख अयाज़ की रचनाओं का अनुवाद किया और फारसी के सूफी शायर रूमी की रचनाओं का अनुवाद उनकी बेहतरीन साहित्यिक उपलब्धियों में शुमार है.

फ़हमीदा की शुरूआती शिक्षा हैदराबाद के ही एक स्कूल में हुई और उन्होंने जुबैदा कॉलेज से आगे की पढ़ाई की. इस शहर में परवरिश का असर था कि उर्दू के साथ वह सिंधी भी सीख गईं और साहित्य से लगाव के चलते वह इतना पढ़ती लिखती रहीं कि फारसी जबान में भी माहिर हो गईं.

22 बरस की उम्र में उनकी नज्मों की पहली किताब ‘पत्थर की जुबान’ प्रकाशित हुई और उसे बहुत पसंद किया गया.

उनकी दूसरी किताब ‘बदन दरीदाह’ ने साहित्यिक और सामाजिक हलकों में तूफान ला दिया और उनकी कलम के ताप ने कई लोगों को सुलगा दिया. समाज के पुरातनपंथी विचारधारा वाले लोगों को उनकी ज़बान में कई कमियां नजर आईं, लेकिन वह उम्र भर तमाम इल्जामात से बेअसर और बेपरवाह रहीं.

पाकिस्तान के साहित्य को एक नया अंदाज देने वाली फ़हमीदा की कलम भले खामोश हो गई हो, उनकी रचनाएं आने वाली नस्लों को उनके तेवर की महक हमेशा देती रहेंगी.

बता दें कि हाल ही में फ़हमीदा रियाज़ का लंबी बीमारी के बाद 73 साल की उम्र में पाकिस्तान के लाहौर शहर में निधन हो गया.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq