अगर स्थिति नहीं बदली तो राजस्थान के हर शहर में पाकिस्तान होगा: गुलाबचंद कटारिया

भाजपा विधायक और राजस्थान के पूर्व गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने एक सभा में कहा, 'वे हर शहर में एक पाकिस्तान चाहते हैं. आपके भगवान मंदिरों में रो रहे हैं. उनकी पूजा करने के लिए कोई नहीं है.'

//
गुलाब चंद कटारिया (फोटो: फेसबुक प्रोफाइल)

भाजपा विधायक और राजस्थान के पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने एक सभा में कहा, ‘वे हर शहर में एक पाकिस्तान चाहते हैं. आपके भगवान मंदिरों में रो रहे हैं. उनकी पूजा करने के लिए कोई नहीं है.’

गुलाब चंद कटारिया (फोटो: फेसबुक प्रोफाइल)
गुलाबचंद कटारिया. (फोटो साभार: फेसबुक)

जयपुर: राजस्थान के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा विधायक गुलाबचंद कटारिया ने लव जिहाद को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है. उदयपुर जिले के वल्लभनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि अगर स्थिति जल्द नहीं बदली, तो हर शहर में एक पाकिस्तान होगा.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘वे हर शहर में एक पाकिस्तान चाहते हैं. आपके भगवान मंदिरों में रो रहे हैं. उनकी पूजा करने के लिए कोई नहीं है और न ही उनकी देखभाल करने के लिए कोई मौजूद है. कई बार वो लोग यहां हड्डियां और मांस फेंकते हैं, रोज-रोज उनसे कौन लड़ेगा?’

पूर्व गृह मंत्री ने लव जिहाद का मुद्दा छेड़ते हुए कहा, ‘लोग अपनी बेटियों-बच्चियों को बचाने के लिए घर-बार छोड़ रहे हैं. लव जिहाद क्या है आप समझते हैं? क्यों हमारी बेटियां पंचर बनाने वालों के साथ भाग रही हैं? ये क्या ड्रामा है? इसे समझने की ज़रूरत है.’

गुलाबचंद कटारिया के बयान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

नवभारत टाइम्स की ख़बर के अनुसार, कटारिया ने कहा कि खतरे को समझकर लोगों को अपनी पूरी ताकत के साथ एकजुट होना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘हम सभी राम के बच्चे हैं, जाति और धर्म के बारे में भूल जाइए. हमारा धर्म और जाति एक है, राम. जब हम मरते हैं, तब भी ‘राम राम’ कहते हैं. हम एक दूसरे को भी राम-राम कहते हुए मिलते हैं. राम हमारे विश्वास हैं.’

टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा संपर्क किए जाने पर कटारिया ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने ऐसी टिप्पणी की थी. कटारिया ने कहा कि वे समाज के विभिन्न धड़ों द्वारा वोट डालने के अंतर के बारे में बता रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘कई सारे ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर 75 फीसदी वोटिंग हुई थी और हमें सिर्फ सात वोट मिले. क्या हमने विकास में उनके साथ भेदभाव किया था?’

कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि भाजपा ने मेट्रो प्रोजेक्ट और शहर के सौंदर्यीकरण के लिए मंदिरो को तोड़ा था. इस पर कटारिया ने कहा, ‘हमने सिर्फ मंदिरो को स्थानांतरित किया था, तोड़ा नहीं था.’

बता दें कि गुलाबचंद कटारिया भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और वसुंधरा सरकार में गृह मंत्री थे.

pkv games bandarqq dominoqq