पंजाब में किसानों का प्रदर्शन, 25 ट्रेनें रद्द, सात ट्रेनों का मार्ग बदला गया

स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशों को लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब के अमृतसर में किसानों ने किया प्रदर्शन.

Amritsar: Farmers block a railway tracks during a protest organized under the banner of Kisan Mazdoor Sangharsh Committee (KMSC) against the alleged anti-farmer policies of the state government, at village Devi Dass Pura, 20 km from Amritsar, Tuesday, March 5, 2019. (PTI Photo) (PTI3_5_2019_000090B)
Amritsar: Farmers block a railway tracks during a protest organized under the banner of Kisan Mazdoor Sangharsh Committee (KMSC) against the alleged anti-farmer policies of the state government, at village Devi Dass Pura, 20 km from Amritsar, Tuesday, March 5, 2019. (PTI Photo) (PTI3_5_2019_000090B)

स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशों को लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब के अमृतसर में किसानों ने किया प्रदर्शन.

Amritsar: Farmers block a railway tracks during a protest organized under the banner of Kisan Mazdoor Sangharsh Committee (KMSC) against the alleged anti-farmer policies of the state government, at village Devi Dass Pura, 20 km from Amritsar, Tuesday, March 5, 2019. (PTI Photo) (PTI3_5_2019_000090B)
अमृतसर से 20 किलोमीटर दूर देवी दास पुरा गांव में किसान मज़दूर संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम कर सोमवार को प्रदर्शन किया. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर में किसानों के प्रदर्शन के कारण मंगलवार को कम से कम 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि सात अन्य का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया. उत्तर रेलवे ने एक बयान में यह जानकारी दी.

स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की सिफ़ारिशों को लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान मज़दूर संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसानों से प्रदर्शन किया. किसानों ने विभिन्न रेलवे ट्रैक पर जाम लगाकर अपना रोष प्रकट किया.

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने पंजाब की अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर किसानों विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया.

दो ट्रेन नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस और नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस को क्रमश: जालंधर सिटी और ब्यास शहर तक ही चलाया गया.

रद्द की गईं ट्रेनों में नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस, अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस, हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस और चंडीगढ़-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं.

जिन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है उनमें दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और अमृतसर-सियालदह अकाल तख़्त एक्सप्रेस शामिल है.