मुकेश अंबानी के बेटे अनंत बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य नियुक्त

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की घोषणा. बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर का पूरा प्रबंधन और प्रशासन यही समिति करती है.

Mumbai: Chairman of Reliance Industries Mukesh Ambani with Nita Ambani and son Anant Ambani visit Siddhivinayak Temple to offer the first invitation card for their son Akash's wedding with Shloka Mehta with Radhika Merchant, in Mumbai, Monday, Feb. 11, 2019. (PTI Photo)(PTI2_12_2019_000051B)
Mumbai: Chairman of Reliance Industries Mukesh Ambani with Nita Ambani and son Anant Ambani visit Siddhivinayak Temple to offer the first invitation card for their son Akash's wedding with Shloka Mehta with Radhika Merchant, in Mumbai, Monday, Feb. 11, 2019. (PTI Photo)(PTI2_12_2019_000051B)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की घोषणा. बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर का पूरा प्रबंधन और प्रशासन यही समिति करती है.

Mumbai: Chairman of Reliance Industries Mukesh Ambani with Nita Ambani and son Anant Ambani visit Siddhivinayak Temple to offer the first invitation card for their son Akash's wedding with Shloka Mehta with Radhika Merchant, in Mumbai, Monday, Feb. 11, 2019. (PTI Photo)(PTI2_12_2019_000051B)
रिलांयस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और बेटे अनंत अंबानी के साथ. (फोटो: पीटीआई)

देहरादून: उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी को बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का सदस्य नियुक्त किया है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ऐसा देखा गया है कि जब भी मुकेश अंबानी के परिवार में कुछ भी महत्वपूर्ण आयोजन होता है तो वे लोग यहां पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. पिछले साल मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी के लिए परिवार के लोगों ने बद्रीनाथ और केदारनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद लिया था.

उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में केदारनाथ मंदिर मंदाकिनी नदी के तट पर बसा है. यह शिव का मंदिर है.

एनडीटीवी खबर के मुताबिक हिंदुओं के चार धामों में शामिल इस मंदिर का पूरा प्रबंधन और प्रशासन यही कमेटी करती है, जिसमें अनंत को जगह मिली है.

उत्तराखंड के चार धामों में से एक केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट करीब छह महीने तक बंद रहने के बाद 9 मई को फिर से खुलेंगे. अधिकारियों ने महाशिवरात्रि के दिन ये जानकारी दी. कपाट खोलने की तारीख और समय की घोषणा महाशिवरात्रि के अवसर पर रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में की गई.

अमर उजाला के मुताबिक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत ने इस समिति में आने की इच्छा उत्तराखंड सरकार से जताई थी.

दैनिक भास्कर के मुताबिक बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में अनंत अंबानी के अलावा इंद्रमणी गैरोला, चंद्रकला ध्यानी, अनिल कंसल, रामसूरत नौटियाल, ऋषि सती, अरुण मैठाणी, धीरज पंचभैया मोनू, राजपाल सिंह पुंडीर को भी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है.

वहीं अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य के अन्तर्गत असगर अली, राव कालेखां, अब्दुल हफीज, हेमंत जोजफ, मास्टर शकील, संतोष नागपाल, तसलीम व गुलाम मुस्तफा का नाम भी शामिल है.