लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे शरद पवार

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उनके परिवार से दो लोग चुनाव लड़ रहे हैं. वह 14 बार चुनाव जीत चुके हैं, इसलिए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है.

शरद पवार. (फोटो साभार: फेसबुक)

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उनके परिवार से दो लोग चुनाव लड़ रहे हैं. वह 14 बार चुनाव जीत चुके हैं, इसलिए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है.

शरद पवार. (फोटो साभार: फेसबुक)
शरद पवार. (फोटो साभार: फेसबुक)

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. राकांपा के 78 वर्षीय नेता ने कहा कि उनके परिवार के दो लोग चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए किसी को पीछे हटना था.

पार्टी के नेताओं के साथ बैठक के बाद राज्यसभा सदस्य ने संवाददाताओं से कहा, ‘चूंकि मैं 14 बार चुनाव जीत चुका हूं इसलिए मैंने (इस बार) चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया.’

उन्होंने कहा, ‘हमारे परिवार से किसी को पीछे हटना था और इस बार मैंने युवा नेतृत्व को अवसर देने का फैसला किया. मुझे लगा कि यह फैसला लेने का सही समय है.’

राकांपा प्रमुख ने कहा कि उनके भतीजे और पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार के बेटे पार्थ पवार मावल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

शरद पवार ने कहा, ‘(पीजेंट एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया के) जयंत पाटिल ने मुझसे पार्थ को टिकट देने का अनुरोध किया था क्योंकि उनकी पार्टी पार्थ के साथ काम करने को तैयार है.’

जयंत पाटिल की पार्टी ने मावल लोकसभा क्षेत्र के छह में से तीन विधानसभा क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया था.

उन्होंने कहा, ‘अन्य तीन निर्वाचन क्षेत्रों में भी हमारी सशक्त उपस्थिति है और हमने सोचा कि मावल से पार्थ को टिकट देकर युवा नेतृत्व को मौका दिया जाए.’

अजित पवार पुणे ज़िले से राकांपा विधायक है.

उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वह सोलापुर ज़िले में माढ़ा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ें. माढा सीट का प्रतिनिधित्व उनकी पार्टी के विजयसिंह मोहिते पाटिल करते हैं.

पवार ने कहा, ‘(राकांपा के भीतर से) काफी अनुरोध किया गया था कि मैं माढ़ा से चुनाव लड़ूं. हालांकि, अभी मेरी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की गई है.’