एयर इंडिया के कमांडर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, जांच शुरू

एयर इंडिया की शिकायतकर्ता महिला पायलट ने कहा कि यह घटना पांच मई को हैदराबाद में एक रेस्तरां में हुई, जहां उनके कमांडर ने उनके निजी जीवन के बारे में आपत्तिजनक सवाल पूछे.

/
(फोटो: रॉयटर्स)

एयर इंडिया की शिकायतकर्ता महिला पायलट ने कहा कि यह घटना पांच मई को हैदराबाद में एक रेस्तरां में हुई, जहां उनके कमांडर ने उनके निजी जीवन के बारे में आपत्तिजनक सवाल पूछे.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्लीः एयर इंडिया ने एक महिला पायलट द्वारा अपने एक कमांडर पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है.

पायलट की ओर से दायर की गई शिकायत के मुताबिक, ‘यह घटना पांच मई को हैदराबाद में हुई, जहां कमांडर उन्हें (शिकायतकर्ता) को प्रशिक्षण दे रहा था.’

महिला ने आरोप लगाया है कि कमांडर ने उनसे शारीरिक संबंधों से जुड़े अनुचित सवाल पूछे थे. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, ‘जैसे ही मामला हमारे संज्ञान में आया, हमने तत्काल उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी.’

महिला पायलट ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि प्रशिक्षक ने उनसे कहा कि पांच मई को ट्रेनिंग के बाद दोनों को साथ में डिनर करना चाहिए.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायतकर्ता महिला ने कहा कि प्रशिक्षक (कमांडर) ने उनसे कहा है कि पांच मई को दोनों को ट्रेनिंग के बाद रेस्तरां में डिनर के लिए जाना चाहिए. हम रात लगभग आठ बजे रेस्तरां गए और यहीं से मेरा मुश्किल वक्त शुरू हुआ.

महिला ने कहा, ‘उन्होंने मुझे बताना शुरू किया कि वह अपने विवाहित जीवन से कितने नाखुश और दुखी हैं. उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं अपने पति से दूर कैसे रहती हूं और क्या मुझे रोजाना शारीरिक संबंध बनाने की जरूरत नहीं पड़ती.’

शिकायतकर्ता ने आगे कहा, ‘उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं हस्तमैथुन करती हूं. बातचीत के एक पड़ाव पर मैंने उन्हें बताया कि मैं इन सबके बारे में उनसे बात नहीं करना चाहती इसलिए मैंने कैब बुलाई.’

महिला ने कहा कि मैं आधे घंटे तक कैब का इंतजार करती रही और इस दौरान कमांडर का व्यवहार और खराब हो गया. उन्होंने कहा, ‘मैं उनके व्यवहार से सकते में थी और बहुत ही असहज महसूस कर रही थी, डरी हुई थी और अपमानित महसूस कर रही थी.’

महिला ने कहा कि किसी और को इस हालात से गुजरना नहीं पड़े, यह सोचकर उसने एयरलाइन प्रबंधन से शिकायत करने का फैसला किया.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)