हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बच्चों से कान पकड़कर उठक-बैठक करवाने को सुपर ब्रेन योग बताते हुए इसे स्कूलों में लागू करने की बात कही है. बोर्ड प्रशासन का दावा है कि वैज्ञानिक तौर पर साबित हो चुका है कि ऐसा करने से बुद्धि तेज़ होती है.
भिवानी: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राएं जल्द ही रोजाना कान पकड़कर 14 बार उठक-बैठक करते नजर आ सकते हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रायोगिक तौर पर इसकी शुरुआत करने का फैसला लिया है. शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सुपर ब्रेन योग की शुरुआत हिंदुस्तान में बहुत पहले हुई थी और अब समय आ गया है कि हमारे देश की प्राचीन परंपराओं को एक बार फिर से जागृत किया जाए.
उन्होंने कहा कि इसी के तहत बोर्ड के स्कूल में ‘सुपर ब्रेन’ (उठक-बैठक) योग शुरू करवाया जा रहा है. शोध से पता चला है कि इस उठक-बैठक से दिमाग तेज चलने लगता है.
बोर्ड ने कहा कि इसकी शुरुआत बोर्ड के डॉ. एस राधाकृष्णन स्कूल में चार जुलाई से इसकी शुरुआत की गई है. गुरुवार को यह क्रिया केवल शिक्षकों ने ही की. अब स्कूल खुलने के बाद आठ जुलाई को स्कूल के बच्चों को योग और उठक-बैठक करवाई जाएगी.
बोर्ड प्रशासन का दावा है कि वैज्ञानिक तौर पर साबित हो चुका है कि सुपर ब्रेन योग यानी कान को पकड़कर उठक-बैठक करने से बुद्धि तेज होती है. 14 बार उठक-बैठक करने से फायदा होगा.
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, 8 जुलाई को स्कूल खुलने के बाद करीब 700 विद्यार्थियों को दो सेक्शन में बांटा जाएगा, जहां एक सेक्शन को योग करवाया जाएगा, दूसरे को नहीं. इसके बाद दोनों सेक्शन के छात्रों का साल भर तक वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन किया जाएगा.
योग करने वाले विद्यार्थियों पर प्रयाेग का असर सकारात्मक दिखा तो अगले सत्र से विभाग के सभी स्कूलों में यह लागू करने के लिए लिखा जाएगा.
राजीव प्रसाद का दावा है कि सुपर ब्रेन योग से कान के नीचे के हिस्से के एक्युप्रेशर बिंदु सक्रिय होकर मस्तिष्क की कार्यक्षमता बढ़ाने में सहायक हाेते हैं. इससे विद्यार्थियों की याददाश्त अच्छी होगी.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)