सपा-कांग्रेस गठजोड़: कई सीटों पर ये साथ पसंद नहीं

यूपी में सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बाद भी कई सीटों पर दोनों दलों के प्रत्याशी एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं. इसमें रायबरेली और अमेठी सीटें भी हैं.

2017 के चुनाव प्रचार के समय राहुल गांधी के साथ अखिलेश यादव. (फाइल फोटो: पीटीआई)

यूपी में सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बाद भी कई सीटों पर दोनों दलों के प्रत्याशी एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं.

SP Congress

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर जनता को ‘यूपी को ये साथ पसंद है’ का नारा याद करा रहे हों, लेकिन कम से कम 12 सीटें ऐसी हैं जिन पर इन दोनों दलों के ही प्रत्याशी एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं.

दोनों ही पार्टियों के नेता कह रहे हैं कि एक ही सीट पर सपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने का मसला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक पहले चरण के चुनाव में महज दो दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में दोनों पार्टियों को जो नुकसान होना था, वह लगभग हो चुका है.

इस बारे में सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी से बात करने पर उन्होंने बताया, ‘यह सही है कि कुछ सीटों पर सपा और उसकी साझीदार कांग्रेस के उम्मीदवार एक-दूसरे को ही चुनौती दे रहे हैं लेकिन इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.’

दूसरी ओर, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद का कहना है, ‘शुरू में गठबंधन को लेकर ऊहापोह की स्थिति थी. सपा उम्मीदवारों ने कुछ सीटों पर यह सोचकर नामांकन दाखिल कर दिया था कि उनके और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होगा. इसके अलावा कई जगहों पर उनके उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहते थे लेकिन अनिश्चितता के कारण ऐसा नहीं कर सके. जिन सीटों पर दोनों पार्टियों के उम्मीदवार खड़े हैं वहां दोनों पार्टियां उनके पक्ष में प्रचार करेंगी.

बहरहाल, दोनों पार्टियों के नेताओं के दावे कुछ भी हों, लेकिन कई महत्वपूर्ण सीटों पर स्थिति बेहद गंभीर है. खासकर नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ अमेठी और रायबरेली में. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्र अमेठी में विधानसभा की कुल 10 सीटें हैं.

रायबरेली की सरेनी सीट पर कांग्रेस के अशोक सिंह और सपा के देवेंद्र प्रताप सिंह सपा के टिकट पर एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं.

गौरीगंज सीट पर भी भ्रम की स्थिति है. यहां भी कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद नईम सपा के राकेश प्रताप सिंह को चुनौती दे रहे हैं. वर्ष 2012 में इसी सीट से हारे नईम नामांकन वापस न लेने के फैसले पर अडिग हैं.

राजधानी की लखनऊ (मध्य) सीट पर भी ऐसे ही हालात हैं. यहां कांग्रेस प्रत्याशी मारूफ खान और मौजूदा विधायक सपा उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा आमने-सामने हैं. इनमें से कोई भी उम्मीदवार अपना नामांकन वापस नहीं लेना चाहता है.

बाराबंकी जिले की जैदपुर सीट पर कांग्रेस ने अपने राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया के बेटे तनुज को टिकट दिया है. वहीं इसी सीट पर सपा के राम गोपाल रावत ने भी नामांकन किया है.

हालांकि कानपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के भाई प्रमोद जायसवाल ने आर्यनगर सीट पर सपा प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी के समर्थन का फैसला तो किया है, लेकिन वह तकनीकी कारणों से अपना नामांकन वापस नहीं ले सके.

मुजफ्फरनगर की पुरकाजी सीट पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस और सपा दोनों ही प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए हैं लेकिन गठबंधन के तहत यह सीट कांग्रेस को दी गई है.

इसके अलावा मथुरा की बलदेव, गंगोह (सहारनपुर), कोल (अलीगढ़), चांदपुर (बिजनौर), महराजपुर (कानपुर), कानपुर छावनी और भोगनीपुर (कानपुर देहात) सीटों पर भी कांग्रेस और सपा के प्रत्याशी आमने-सामने हैं.

गठबंधन धर्म निभाने के लिए सपा और कांग्रेस को अपने-अपने बागियों का भी सामना करना पड़ रहा है. दोनों ही पार्टियों में कई सीटों पर कार्यकर्ता दावेदारी जता रहे थे, लेकिन सीटों के बंटवारे की वजह से अनेक दावेदारों को टिकट नहीं मिल सका. गठबंधन की शर्तों के तहत सपा कुल 403 में से 298 सीटों पर जबकि कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

सपा को अपने बागियों से ज्यादा चुनौती मिल रही है. उससे विद्रोह करने वाले लोग प्रदेश की 100 से ज्यादा सीटों पर या तो किसी दूसरी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, या फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रहे हैं.

जानकारों के अनुसार चुनावी सरगर्मी में इन सीटों पर उम्मीदवारी को लेकर सपा तथा कांग्रेस के बीच अस्पष्टता की वजह से दोनों ही पार्टियों को नुकसान हो रहा है.

उनका कहना है कि जब तक इस मसले को नहीं सुलझाया जाता, तब तक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साझा पोस्टर कोई संदेश नहीं दे सकेंगे.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq