गुजरात को विकास का मॉडल राज्य कहा जाता है, लेकिन एक नए अध्ययन में क्रिस्टोफ़ जेफरलॉ ने बताया है कि कुपोषण, गरीबी और शिक्षा के मामले में यह बिहार के ज्यादा क़रीबहै, न कि तमिलनाडु के. रिपोर्ट बताती है कि गुजरात में सामाजिक कल्याण पर खर्च सीमित रहा है, जिससे असमानताएं बनी हुई हैं.