भारतीय उच्चायोग ने बताया कि क्राइस्टचर्च के आतंकी हमले में हमारे 5 नागरिकों की मौत की खबर साझा कर रहे हैं, जिनके नाम- महबूब खोखर, रमीज वोरा, आसिफ ओरा, अंसी अलीबावा और ओजैर कादिर हैं.
न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ से पहले हुआ हमला. शहर के सभी स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद किए गए, आम जनता को घरों में रहने का निर्देश.