दिल्ली दंगा: गवाहों की विश्वसनीयता पर संदेह जताते हुए अदालत ने तीन लोगों को ज़मानत दी

बीते साल फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए हिंसा के दौरान गोकुलपुरी और दयालपुर इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ के मामलों के तीन आरोपियों को ज़मानत देते हुए स्थानीय अदालत ने कहा कि उनके नाम न प्राथमिकी में है, न ही उनके ख़िलाफ़ कोई विशिष्ट आरोप हैं.

दिल्ली में भड़की हिंसा का आंखों देखा हाल

वीडियो: उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में नागरिकता संशोधन कानून के विरोधी और समर्थक गुटों के बीच सोमवार को हुई हिंसा में अब तक दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्सटेबल सहित सात लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मंगलवार को भी कई इलाकों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस मामले को लेकर ग्राउंड से रिपोर्ट कर रहे द वायर के संवाददाताओं से रीतू तोमर की बातचीत.