पूर्व मुख्यमंत्री के दामाद पुनीत गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने दाऊ कल्याण सिंह (डीकेएस) अस्पताल के अधीक्षक पद पर रहते हुए 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक पद पर रहते हुए डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की नियुक्ति में नियमों की अनदेखी की. सरकारी धनराशि से ऐसी मशीनें खरीदीं, जिनका इलाज से कोई लेना-देना नहीं था.