उत्तर पश्चिम दिल्ली के किराड़ी इलाके में रविवार देर रात एक तीन मंज़िला इमारत के भूतल में बने कपड़ा गोदाम में आग लग गई थी. नौ मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. इससे पहले अनाज मंडी की चार मंज़िला फैक्ट्री में भीषण आग में 43 मजदूर मारे गए थे.
ओखला के जाकिर नगर की चार मंजिला इमारत में लगी आग में मरने वालों में दो पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि इलेक्ट्रिक मीटर में शॉर्टसर्किट के कारण यह आग लगी.