बीते दिनों अमेरिका में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' अभियान के बाद से ही रंग और नस्ल के आधार पर भेदभाव को लेकर बहस चल निकली थी. हालांकि हिंदुस्तान यूनीलीवर ने 'फेयरनेस' क्रीम के नाम में बदलाव के इस अभियान से संबंधित होने पर कुछ नहीं कहा है.
नोएडा में अफ्रीकी छात्रों पर हमले की रिपोर्टिंग के दौरान जब हम एक छात्र जेसन से मिले तो उन्होंने बताया कि पड़ोस की महिला बच्चों को डराने के लिए उनका नाम लेती हैं. वो हैरान थे कि वह किसी को डराने की चीज़ कैसे हो सकते हैं. मतलब मां-बाप ट्रेनिंग दे रहे होते हैं कि वो काला है, वो तुम्हें नुकसान पहुंचाएगा.