उत्तर प्रदेश कांग्रेस के निष्काषित नेताओं के पत्र लिखने वाले दिन ही पार्टी ने प्रदेश के लिए सात महत्वपूर्ण समितियों का गठन किया है. इनमें उन नेताओं को जगह नहीं मिली है, जो कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल थे.
कांग्रेस ने 18 वरिष्ठ नेताओं की सलाहकार परिषद का भी गठन किया है. इसके अलावा आठ सदस्यीय एक रणनीति समूह भी बनाया गया है, जिसमें जितिन प्रसाद सहित कई वरिष्ठ नेताओं को रखा गया है.
अधिकारियों ने बताया कि चुनावी सभा के बाद दोपहर के भोजन के लिए बिरयानी परोसी जानी थी लेकिन वहां मौजूद लोगों में पहले बिरयानी खाने की होड़ में मारपीट हो गई.