शेयर बाज़ार नियामक सेबी ने एक आदेश में कहा कि एंकर हेमंत घई सीएनबीसी आवाज़ के कार्यक्रम ‘स्टॉक 20-20’ के सह-प्रस्तोता थे. कार्यक्रम में दिए जाने वाले सुझावों के विषय में उन्हें पहले से जानकारी होती थीं, जिसका उन्होंने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से व्यक्तिगत फायदे के लिए इस्तेमाल किया.