अमेरिकी अभियोग के बाद अडानी समूह को 2 लाख करोड़ रुपये का नुक़सान, प्रमुख निवेशक का स्टॉक 20% गिरा

अमेरिका द्वारा कारोबारी गौतम अडानी और अन्य पर घूसखोरी आरोप के बाद गुरुवार को अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई. बताया गया है कि समूह के शेयरों में 10% से 20% के बीच घाटा हुआ, जिससे क़रीब दो लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

क्यों, कितना और कब तक गिरेगा अडानी का कारोबार?

वीडियो: अडानी ग्रुप में मौजूद ख़ामियां अडानी समूह के शेयरों को कितना तोड़ेंगी? जानकारों का अडानी ग्रुप के कारोबार को लेकर क्या कहना है? बता रहे हैं अजय कुमार.