केंद्र सरकार द्वारा प्याज़ पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाने के किसानों एवं व्यापारियों के विरोध के बीच महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री दादा भूसे ने कहा कि जब आप 10 लाख रुपये से अधिक की गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं तो आप खुदरा दर से 10 से 20 रुपये ज़्यादा क़ीमत पर प्याज़ भी खरीद सकते हैं.
महाराष्ट्र के नासिक ज़िले के व्यापारियों ने दावा किया कि 31 दिसंबर, 2023 तक प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाने के केंद्र सरकार के फैसले से प्याज उत्पादकों और इसके निर्यात पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.