भारत की 24-25 फरवरी को होने वाली यात्रा से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि कारोबार के क्षेत्र में भारत ने उनके देश के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. उन्होंने इसके साथ संकेत दिया कि ऐसा हो सकता है कि नई दिल्ली के साथ कोई ‘बड़ा द्विपक्षीय समझौता’ अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले नहीं हो.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि 24 फरवरी को अहमदाबाद में होने जा रहे नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन एक नवगठित संस्था डोनाल्ड ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति कर रही है. हालांकि इस कार्यक्रम की तैयारियों में लगे अधिकारी इस समिति से वाकिफ़ नहीं हैं.
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगरा आगमन को ध्यान में रखते हुए यमुना नदी की पर्यावरणीय स्थिति में सुधार के लिए मांट नहर के रास्ते मथुरा में 500 क्यूसेक गंगाजल छोड़ा गया है.
आगामी 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर असंतोष जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की.
इससे पहले अहमदाबाद नगर निगम द्वारा सरनियावास या देव सरन झुग्गी, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शहर के दौरा करने के दौरान रास्ते में पड़ेगी, को ढकने के लिए एक दीवार बनवाई गई थी. उसके बाद झुग्गियों में रहने वाले मजदूरों को जगह खाली करने के लिए कहा गया.
गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्थित एक सरकारी पंपिंग स्टेशन में हुआ हादसा. पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है.