पेय-खाद्य पदार्थों में प्रयुक्त स्वीटनर को ‘संभवत: कैंसरकारी’ घोषित करेगी डब्ल्यूएचओ संस्था

पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी कोका-कोला के डाइट कोक से लेकर ‘मार्स रिंगली’ के एक्स्ट्रा च्यूइंग गम और कुछ स्नैपल कंपनी के कुछ पेय पदार्थों में इस्तेमाल होने वाले स्वीटनर एस्पार्टेम को जुलाई में डब्ल्यूएचओ की कैंसर शाखा इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर द्वारा पहली बार ‘संभवत: मनुष्यों के लिए कैंसरकारी’ के रूप में सूचीबद्ध किया जाएगा.