उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में गुलधर रेलवे स्टेशन के पास स्थित कवि नगर इलाके में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने वहां रहने वाले मुस्लिमों को अवैध बांग्लादेशी बताकर उन पर हमला कर दिया, जबकि पुलिस के मुताबिक हमले का शिकार बने लोग भारतीय नागरिक हैं.
मिज़ोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बैठक के दौरान उन्हें बताया कि उनकी सरकार बांग्लादेश से आए ज़ो जनजाति के लोगों को वापस नहीं भेज सकती है. राज्य के गृह विभाग के मुताबिक, 2022 से बांग्लादेश के लगभग 2,000 ज़ो जनजाति के लोगों ने मिज़ोरम में शरण ली है.