यूपी: मथुरा में छात्रा ने भागवताचार्य और उनके एक साथी के ख़िलाफ़ बलात्कार का मामला दर्ज कराया

उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले के वृंदावन में एक आश्रम में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने काशी विद्वत परिषद के पश्चिम भारत प्रभारी भागवताचार्य कार्ष्णि नागेंद्र महाराज तथा उनके एक साथी देवेंद्र शुक्ला के ख़िलाफ़ बलात्कार, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. छात्रा के आत्मदाह की धमकी दिए जाने के बाद यह केस दर्ज किया गया है. भागवताचार्य ने इन आरोपों इनकार किया है.