गुजरात हाईकोर्ट ने एक सदी पुरानी दरगाह का ध्वस्तीकरण रोकते हुए यथास्थिति बनाए रखने को कहा

अरावली ज़िले में क़रीब एक सदी पुरानी दरगाह पर ग्राम पंचायत ने चरागाह भूमि का अतिक्रमण करने का आरोप लगाया था और एक नोटिस जारी कर 28 जून को उसे गिराए जाने की बात कही थी.