मध्य प्रदेश में भिंड जिले के फूप इलाके के लोगों का दावा है कि नल का दूषित पानी पीने से 17 वर्षीय एक युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि राज्य सरकार केवल 76 लोगों के बाीमार होने की बात कह रही है.
पिछले सप्ताह भिंड ज़िले के लहार प्रखंड के मारपुरा गांव के हरि सिंह द्वारा उनके वृद्ध पिता को एम्बुलेंस न आने पर ठेले से अस्पताल ले जाने की ख़बर सामने आई थी. इसे 'झूठा और भ्रामक' बताते हुए पुलिस ने ख़बर देने वाले पत्रकारों के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.