भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की बीकानेर इकाई के ज़िलाध्यक्ष उस्मान ग़नी बीते दिनों तब सुर्खियों में आए थे जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें वह बांसवाड़ा की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गईं टिप्पणियों की आलोचना करते नज़र आ रहे थे. इसके बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
राजस्थान के बीकानेर ज़िले का मामला. भाजपा ने इस मामले के विरोध में प्रदर्शन किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि युवती के साथ बलात्कार और हत्या की घटना में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता राज्य सरकार के माथे पर कलंक है.