तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बीते चार मई की रात 25 वर्षीय एक दलित युवक पर उसकी मुस्लिम पत्नी के भाई और एक अन्य व्यक्ति ने लोहे की छड़ और चाकू से हमला किया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि सैयद मोबिन अहमद अपनी बहन के युवक से संबंधों के ख़िलाफ़ था और उसे चेतावनी भी दी थी.