युवती की मां की शिकायत पर पटना के अगमकुआं थाने में पश्चिमी चंपारण के लौरिया से भाजपा विधायक विनय बिहारी, उनकी पत्नी और भतीजे के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है. उन पर 25 वर्षीय युवती के अपहरण का आरोप है. विधायक ने कहा कि यह उनके ख़िलाफ़ साज़िश है. यह प्रेम संबंध का मामला है. उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है.