बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच उत्तर बंगाल के कूचबिहार में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश के जवानों ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल को बाड़बंदी करने से रोक दिया, जिसके बाद बीजीबी और बीएसएफ के बटालियन कमांडेंट ने एक फ्लैग मीटिंग भी की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.
बांग्लादेश के अखबारों की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोग विशेष रूप से बेंगलुरु से हैं और वे एनआरसी के डर एवं उत्पीड़न और धमकी की वजह से भाग रहे हैं.
कुछ मछुआरों की गिरफ़्तारी को लेकर बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश के जवानों से सीमा सुरक्षा बल के जवानों से हुआ था टकराव. इस दौरान बांग्लादेश के जवान ने गोली चला दी. मृतक भारतीय जवान उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद ज़िले के रहने वाले विजयभान सिंह थे.