मामला अहमदाबाद के लैटीट्यूड गिफ्ट एंड बुक स्टोर का है, जहां बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने 28 अगस्त को हिंदू देवी-देवताओं के अपमानजनक चित्रण का आरोप लगाते हुए कामसूत्र किताब की प्रतियां जलाईं. कार्यकर्ताओं ने किताब की बिक्री जारी रखने पर अगली बार पूरी दुकान जलाने की चेतावनी दी है.