विधानसभा उपचुनावों में उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से भाजपा के युवराज सिंह, त्रिपुरा के बधरघाट से भाजपा के मिमी मजूमदार, केरल के पाला से वामपंथी गठबंधन एलडीएफ के मणि सी. कप्पेन और छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा से कांग्रेस की देवती कर्मा ने जीत दर्ज की.
जन गण मन की बात की 252वीं कड़ी में विनोद दुआ उपचुनाव परिणाम और भाजपा की चुनावी बयानबाज़ी में आए बदलाव पर चर्चा कर रहे हैं.