‘छेल्लो शो’ अगले साल ऑस्कर पुरस्कारों में अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. निर्देशक पी. नलिन के निर्देशन में बनी यह फिल्म उनकी खुद की यादों से प्रेरित है, जिन्हें गुजरात के ग्रामीण इलाकों में बचपन में ही सिनेमा से प्यार हो गया था. यह फिल्म 14 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे कई फिल्म महोत्सवों में प्रीमियर के दौरान पुरस्कार मिल चुके हैं.